• img-fluid

    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लिज ट्रस को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

  • September 06, 2022

    लंदन: लिज ट्रस (liz truss) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गई हैं. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth 2) ने औपचारिक रूप से लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त (prime minister appointed) किया. इसके बाद ट्रस ने पद और गोपनियता की शपथ ली. फिर प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने महारानी को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा. ये समारोह स्कॉटलैंड में रानी के बाल्मोरल एस्टेट में हुआ, क्योंकि तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल महारानी यहीं हैं. ट्रस मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 20000 से अधिक वोटों से हराया था. नतीजे का ऐलान 5 सितंबर को किया गया था.

    चुनाव में 82.6 प्रतिशत मतदान हुआ. ऋषि सुनक को 60,399 मत जबकि लिज ट्रस को 81,326 मत मिले. मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे, वहीं 654 मत खारिज कर दिए गए. उनकी जीत का अंतर पार्टी के भीतर विभाजन को भी दर्शाता है. इस तरह ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले. ट्रस की तुलना में हालिया समय में नेतृत्व पद पर नेताओं ने ज्यादा अंतर से जीत हासिल की थी.

    लिज ट्रस ने विजेता घोषित किए जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘हम हर वादा पूरा करेंगे. मैं ऊर्जा संकट का समाधान करूंगी, लोगों के बिजली बिल के मुद्दे का हल करूंगी. साथ ही ऊर्जा आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक मुद्दों पर भी गौर करूंगी.’ ट्रस ने सुनक के साथ बोरिस जॉनसन को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ‘बोरिस आपने ब्रेक्जिट कराया, आपने विपक्ष के नेता जर्मी कोर्बिन को हराया, आपने टीकाकरण की शुरुआत की, आप व्लादिमीर पुतिन के सामने डटकर खड़े रहे. कीव से कार्लिस्ले तक आपकी सराहना होती है.’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर विदेश मंत्री लिज ट्रस को बधाई दी और भरोसा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज ट्रस को बधाइयां. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी.

    बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि वह सांसद बने रहेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र के लिए काम करना जारी रखेंगे. बता दें कि सुनक यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं. चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में नहीं आने के सवाल पर सुनक ने कहा, ‘मैं हर तरह से कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार हूं.’

    Share:

    6 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Tue Sep 6 , 2022
    1. ब्रिटेन: ट्रस के PM बनने की घोषणा के बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल ने किया इस्तीफे का ऐलान प्रीति पटेल (Priti Patel) ने सोमवार को ब्रिटेन (Britain) के गृह मंत्री (home minister) पद से इस्तीफा ( Resigns) देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि लिज ट्रस (liz truss) के औपचारिक रूप से देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved