img-fluid

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हिंदुओं से मांगी माफी, जानिए वजह

November 15, 2024

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर (British Prime Minister Keir Starmer’s office) ने हिंदुओं से माफी मांग ली। कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा (Shivani Raja, Member of Parliament) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिवाली रिसेप्शन में परोसे गए भोजन पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर हिंदू समुदाय की भावना को समझते हैं और भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।

लंदन स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ था। इस समारोह में शराब और नॉन वेज परोसे गए थे, जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने गहरी नाराजगी जताई थी। इसे लेकर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ-साथ कुछ ब्रिटिश हिंदुओं की भी आचोलना हुई।


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री दफ्तर ने अपने आधिकारिक बयान में दिवाली समारोह की मेनू के बारे में जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने हिंदू समुदाय की चिंताओं को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में होने वाले समारोहों में यह चूक दोबारा नहीं होगी।

सांसद शिवानी राजा द्वारा पीएम स्टार्मर को लिखे पत्र के एक दिन के बाद यह बयान आया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि दिवाली का कार्यक्रम हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुरूप नहीं था। बड़ी गलती की वजह से इस साल दिवाली समारोह नकारात्मकता से घिर गया।

ब्रिटेन में लेबर सरकार की चुनावी जीत के बाद 29 अक्टूबर को दिवाली पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, पेशेवरों और सांसदों को साथ लाना था, लेकिन कीर स्टार्मर सरकार का यह दांव उल्टा पड़ गया। दिवाली समारोह की मेन्यू में शामिल शराब और नॉन वेज को लेकर बवाल मच गया।

Share:

वाराणसी में मनाई गई अनोखी देव दीपावली, 51 हजार दीपों से लिखा ‘बंटोगे तो कटोगे’

Fri Nov 15 , 2024
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) में इस साल मनाई गई देव दीपावली (Dev Deepawali) महोत्सव बेहद अलग रहा। दरअसल यहां के बबुआ पांडेय घाट पर 51 हजार दीपों से ‘बंटोगे तो कटोगे’ लिखा गया। इस दौरान वाराणसी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved