नई दिल्ली। ब्रिटेन(Britain ) की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री (Prime Minister ) लिज़ ट्रस (Liz Truss) कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अब अपने नए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगी. चर्चा है कि वह निवर्तमान नेता बोरिस जॉनसन (boris johnson) की शीर्ष टीम को पूरी तरह से बदल देंगी और पुराने चेहरों को हटाकर अपनी टीम बनाएंगी. इस बदलाव के संकेत प्रीति पटेल के इस्तीफे से भी दिख रहे हैं. प्रीति पटेल ने लिज ट्रस के पीएम चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही गृह सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.
ऋषि सुनक के मंत्री बनने को लेकर बड़ा सवाल
वहीं मंत्रिमंडल में फेरबदल (Cabinet reshuffle) की चर्चाओं के बीच एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या पूर्व चांसलर ऋषि सुनक लिज ट्रस की टीम में शामिल होंगे. ऋषि सुनक जिन्होंने 57-43 प्रतिशत वोट गंवाए, उन्होंने नतीजों के बाद कहा कि उन्हें अपने द्वारा चलाए गए अभियान पर गर्व है. उन्होंने ये भी संकेत दिया कि अगर उन्हें लिज ट्रस की कैबिनेट में शामिल होने का ऑफर दिया जाता है तो इसे लेकर उन्होंने अभी कोई योजना नहीं बनाई है.
ट्रस की कैबिनेट में सिर्फ एक भारतीय के होने का अनुमान
बता दें कि स्कॉटलैंड में महारानी के साथ दर्शकों के बाद ट्रस मंगलवार को यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक कार्यभार संभालेंगी. मंगलवार शाम तक उनके प्रमुख मंत्रिस्तरीय विभागों की घोषणा होने की उम्मीद है. फिलहाल इस कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन के एकमात्र भारतीय मूल के सांसद होने की संभावना है. चर्चा है कि गोवा मूल के सुएला को प्रीति पटेल की जगह गृह सचिव के बनाने की तैयारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved