img-fluid

ब्रिटेन के किंग चाल्र्स और क्वीन कैमिला ने किया बेंगलुरु का सीक्रेट दौरा! जानिए क्या है मामला

October 30, 2024

बेंगलुरु. ब्रिटेन (Britain) के किंग चार्ल्स (King Charles) (73 साल) और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (Queen Camilla) (77 साल) ने बेहद गोपनीय भारत (India) दौरा ( visit) किया है. वे यहां निजी दौरे पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore) पहुंचे और लग्जरी ‘सौक्या’ वेलनेस हेल्थ सेंटर (‘Saukya’ Wellness Health Centre) में चार दिन बिताए और खुद को तरोताजा किया. उन्होंने यहां लंबी सैर का आनंद लिया और पास के जैविक फार्म का भी दौरा किया.

सौक्या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित है. ये करीब 30 एकड़ क्षेत्र में फैला है और यहां आवासीय सुविधा भी है. यहां योग, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए उपचार किया जाता है. इस हेल्थ सेंटर का संचालन डॉ. इस्साक मथाई करते हैं. वे भारत के उन कुछ लोगों में से हैं, जिन्हें किंग चार्ल्स की ताजपोशी के लिए आमंत्रित किया गया था.


बेहद निजी यात्रा थी…
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, शनिवार रात किंग चार्ल्स III का निजी जेट यहां HAL एयरपोट पर लैंड हुआ. चूंकि, यह निजी यात्रा थी, इसलिए औपचारिक स्वागत नहीं किया गया. हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शाही कपल को सड़क मार्ग से सौक्या हेल्थ सेंटर तक ले जाया गया. वे चार दिन बिताने के बाद बेंगलुरु से रवाना हो गए.

71वां जन्मदिन मनाने भी आए थे किंग चार्ल्स
पिछले साल 6 मई को किंग चार्ल्स की यूनाइटेड किंगडम के राजा के रूप में ताजपोशी हुई थी. कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनकी यह भारत की पहली और गोपनीय यात्रा रही. वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित आयुर्वेद के ‘सौक्या’ नाम के हेल्थ ट्रीटमेंट सेंटर पहुंचे. इस दौरान उनकी कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं हुई. किंग चार्ल्स इससे पहले भी इस वेलनेस रिट्रीट आ चुके हैं. उन्होंने 2019 में यहां अपना 71वां जन्मदिन मनाया था.

शाही कपल ने की लंबी सैर
न्यूज एजेंसी के अनुसर, एक अधिकारी ने कहा कि शाही कपल ने यहां योग और ध्यान सेशन में हिस्सा लिया. वे पहले भी यहां आ चुके हैं. उनकी सुबह की दिनचर्या में योग सेशन शामिल रहा. उन्होंने पहले भी यहां आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा उपचार लिया है. शाही कपल ने चारों ओर लंबी सैर का आनंद लिया और पास के जैविक फार्म का भी दौरा किया है.

आयुर्वेद के समर्थक हैं किंग चार्ल्स
किंग चार्ल्स वर्षों से आयुर्वेद के मुखर समर्थक रहे हैं. वे अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंदन के विज्ञान संग्रहालय में नए आयुर्वेदिक केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

किंग चार्ल्स​
दो दिन पहले ही बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी किया था और बताया था किंग चार्ल्स III का इलाज जारी है. लेकिन 2025 से वे फिर पूरी तरह सक्रिय होंगे. इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने कैंसर के बारे में खुलासा किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी कुछ शाही जिम्मेदारियों में कटौती की थी.

Share:

टिहरी में लव जिहाद? नाबालिग लड़की लापता, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

Wed Oct 30 , 2024
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में एक नाबालिग लड़की के गायब होने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved