लंदन। अपनी एक करीबी महिला सहायक को किस करने पर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक (UK Health Minister Matt Hancock) ने शनिवार को इस्तीफा(resign) दे दिया। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक (Health Minister Matt Hancock) के इस व्यवहार को कोरोना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन (Violation of corona lockdown rules) माना गया। इसके चलते उनसे त्यागपत्र की मांग की जा रही थी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (British Prime Minister Boris Johnson) को लिखे पत्र में हैनकाक ने कहा कि सरकार उन लोगों की ऋणी है, जिन्होंने इस महामारी के दौरान इतना बलिदान दिया है। ईमानदारी से कहें तो हमने उन्हें निराश किया है। शारीरिक दूरी को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों को तोड़ने के लिए उन्होंने फिर से माफी मांगी है।
साजिद जाविद बने ब्रिटेन के नए स्वास्थ्य मंत्री
पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री साजिद जाविद (Former British Finance Minister Sajid Javid)को ब्रिटेन का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त (Britain’s health minister appointed) किया गया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी है। ब्रिटेन की महारानी ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, पाकिस्तानी मूल के जाविद ने 2018-19 तक गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके बाद पिछले साल फरवरी तक उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर कार्य किया। ऋषि सुनक ने उनकी जगह ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved