• img-fluid

    ब्रिटेन का दावाः यूक्रेन के नागरिक ठिकानों पर हमले तेज कर सकता है रूस

  • September 19, 2022

    कीव। ब्रिटेन (Britain) ने रविवार को कहा कि रूस (Russia), यूक्रेन (Ukraine) के नागरिक ठिकानों (civilian bases) पर हमले तेज कर सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्ध के मैदान में हार रहा रूस हमले तेज कर सकता है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिनों के दौरान रूस ने नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमले बढ़ा दिए हैं। मंत्रालय के मुताबिक रूस अब सीधे तौर पर यूक्रेनी लोगों और सरकार (Ukrainian people and government) के आत्मविश्वास (Self-confidence) को हिलाने के मकसद से हमले की तैयारी कर रहा है।

    अस्पताल पर गोलीबारी
    मायकोलाइव के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि रूस की ओर से एक अस्पताल को निशाना बनाकर रात भर गोलीबारी की गई। निकोपोल के क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि शहर में रात में की गई गोलाबारी में तीन लोग घायल हो गए।


    खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के मुताबिक खारकीव के उस क्षेत्र में, जहां यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई ने रूसी सैनिकों को क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से बड़े पैमाने पर पीछे हटने के लिए मजबूर किया, पिछले दिनों रॉकेट हमलों में एक 11 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग मारे गए थे। गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र में रूसी हमलों में पिछले दिनों पांच लोगों की मौत हो गई।

    रूसी सीमा के निकट युद्ध क्षेत्र में अब भी पड़े हैं शव
    यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले सीमावर्ती इलाके में इस महीने यूक्रेनी बलों ने एक बड़ी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद युद्ध क्षेत्र पर, खेतों में और जले हुए टैंकों में अब भी शव पड़े हुए हैं। रूस की ओर से इस इलाके में अब गोलाबारी जारी है।

    गोलाबारी के बावजूद जवानों का एक समूह ऊबड़-खाबड़ एवं कीचड़ से भरे मार्ग से उस क्षेत्र पर जाने में सफल रहा, जहां यूक्रेनी बलों के शव पड़े हैं। इन शवों का पता ड्रोन के जरिए चला था। दोनों पक्षों के जवानों एवं नागरिकों के शवों की तलाश कर रहे ‘नेशनल गार्ड’ के कमांडर विताली ने कहा कि दल घटनास्थल का दस्तावेजीकरण कर शवों के अवशेषों को एकत्र कर रहे हैं।

    Share:

    विधायकी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में CM हेमंत सोरेन, राजभवन ने साधी चुप्पी

    Mon Sep 19 , 2022
    रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) पिछले तीन हफ्ते से विधानसभा सदस्यता (assembly membership) पर जारी संशय को दूर करने के लिये सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार खनन लीज मामले में चुनाव आयोग (election Commission) के मंतव्य के आधार पर राजभवन के फैसले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved