img-fluid

रूस को ‘आतंकवादी देश’ घोषित करें ब्रिटेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा-हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं

March 09, 2022

लंदन। रूस की ओर से यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले (Russia Ukraine War) को अब 13 दिन बीत चुके हैं। दोनों देशों के बीच तीन दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन इसका कोई साकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने ब्रिटेन (UK) के सांसदों से रूस को ‘आतंकवादी देश’ के रूप में घोषित (Russia declared as ‘terrorist country’) करने के साथ-साथ और अधिक सख्त प्रतिबंध (Ban) लगाने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं।
यूक्रेन(Ukraine) के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियो लिंक के माध्यम से ब्रिटेन के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ‘‘ऐतिहासिक’’ भाषण दिया। जिसके बाद जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया।
जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं।” उन्होंने कहा कि बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।’’



यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे।’’ एक भावनात्मक संबोधन में, ज़ेलेंस्की ने ब्रिटेन के युद्ध-समय के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के शब्दों का आह्वान किया, जिसमें हवा, समुद्र और सड़कों पर रूसी सैनिकों से लड़ने का वादा किया गया था।
जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ‘‘हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं। हम अंत तक लड़ेंगे, समुद्र में, हवा में … हम अपनी जमीन के लिए लड़ते रहेंगे। कीमत कुछ भी हो … हम जंगलों में, खेतों में, तटों पर और सड़को पर लड़ेंगे।”
उन्होंने शेक्सपियर को उद्धृत करते हुए कहा कि यूक्रेन के लिए प्रश्न “होना या न होना… यह निश्चित रूप से हां, होना” है। ब्रिटेन के निचले सदन के स्पीकर लिंडसे हॉयल द्वारा उनके अनुरोध की पुष्टि करने के बाद पहली बार किसी विदेशी नेता ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में सांसदों को सीधे संबोधित किया है।
क्षेत्र में संकट और मध्य यूरोप में सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के नेताओं के साथ बोरिस जॉनसन की बैठकों के बाद जेलेंस्की ने संसद को संबोधित किया।
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने पिछले महीने यूक्रेन के साथ सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था इसके बाद से पूर्व कॉमेडियन और अभिनेता से राजनेता बने जेलेंस्की हर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पिछले हफ्ते, उन्होंने यूरोपीय संसद को भी वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित किया था और उस वक्त भी वहां के सांसदों ने जेलेंस्की का खड़े होकर अभिवादन किया था।

Share:

राजस्‍थान में भाजपा की वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन, विरोधियों को दिया सीधा संदेश

Wed Mar 9 , 2022
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara raje) ने बूंदी के केशोरायपाटन (Bundi Keshoraipatan) में अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर सियासी हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हूं. राजनीतिक जीवन में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा है लेकिन ‘मैं ना कभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved