लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों को साथ में ‘शवासन’ मुद्रा (‘Shavasana’ posture) में देख एक युवक ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। समूह को शवासन मुद्रा में देख, युवक ने इसे मास किलिंग (mass killing) समझ लिया और पुलिस को कॉल (called police) कर दिया। मामला ब्रिटेन के लिंकशायर शहर (linkshire city) का है। हालांकि, घटना सात सितंबर की बताई जा रही है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के चैपल सेंट लियोनार्ड्स स्थित सीस्केप कैफे में सात योग छात्र प्रशिक्षण कर रहे थे। इस दौरान, उनकी योग शिक्षिका मिल्ली लॉज भी उपस्थित थी। मिल्ली अपने छात्रों को शवासन की मुद्रा सिखा रही थीं। सभी छात्र शवासन की मुद्रा में शांत लेटे हुए थे। इस दौरान पास में अपने पालतू कुत्ते को सैर करवा रहे एक युवक ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर देखते ही वह हैरान हो गया और हड़बड़ा कर उसने पुलिस को फोन कर दिया। युवक ने शिकायत की और कहा कि यहां सामूहिक हत्या हुई है।
मामला समझते ही पुलिस ने पकड़ लिया सिर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में इन दिनों सामूहिक हत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए शिकायत मिलते ही खोजी कुत्तों के साथ पांच वाहनों में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए। पूरा इलाका सायरन से गूंज उठा। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जब अंदर पहुंची तो पहले तो वह सन्न रह गई। इसके बाद उन्हें जब पूरा मामला समझ आया तो उन्होंने सिर पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि वह कोई सामूहिक हत्या नहीं थी, वे सभी योग का प्रशिक्षण कर रहे थे। सभी सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं। हालांकि, पुलिस ने शिकायतकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई है।
योग शिक्षिका लॉज का कहना है कि युवक की नासमझी के कारण मुझे लोगों ने हत्यारा समझ लिया। सभी छात्र शवासन मुद्रा में थे। वे शांत और तनावमुक्त थे। हालांकि, बाहर खिड़की से झांकने पर किसी को भी ऐसा लग सकता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved