img-fluid

Britain : पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक पिछड़े, नए सर्वे में लिज 28 वोटों से आगे

July 23, 2022

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) के उत्तराधिकारी को लेकर चल रही दौड़ में भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब तक के सबसे मजबूत दावेदार हैं। लेकिन अब एक सर्वेक्षण के नतीजे बता रहे हैं कि ऋषि सुनक के सपने पर पानी फिर सकता है। दरसअल, इस नए सर्वे (new survey) में विदेश मंत्री लिज ट्रस (Foreign Minister Liz Truss) ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में ऋषि सुनक पर 28 वोटों की बढ़त बना ली है।

डाटा विश्लेषण कंपनी ‘यूगोव’ (YouGov) के ताजा सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने पीएम पद की दौड़ में सुनक और ट्रस दोनों को पार्टी के नेतृत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में भेजने के लिए मतदान किया।


यूगॉव सर्वेक्षण के अनुसार, इनमें से एक को चार अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतदान में पार्टी सदस्यों द्वारा अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाना है। इसमें जॉनसन सरकार में वित्तमंत्री रहे सुनक की राह आसान नही है। सर्वे के इस सप्ताह की शुरुआत के आंकड़े बताते हैं कि लिज ट्रस के ऋषि सुनक पर 19 अंकों की बढ़त का अनुमान है।

62 फीसदी सदस्य ट्रस के साथ
बुधवार-बृहस्पतिवार को कंजर्वेटिव पार्टी के 730 सदस्यों के सर्वेक्षण के अनुसार, 62 प्रतिशत ने कहा कि वे ट्रस को वोट देंगे और 38 प्रतिशत ने सुनक को चुना। इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने कहा कि वे वोट नहीं देंगे या वे नहीं जानते। ट्रस ने 24 प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल की, जो दो दिन पूर्व के 20 अंकों से अधिक है। हालांकि, सुनक संसदीय दल के पसंदीदा हैं। उन्होंने टोरी (कंजरवेटिव पार्टी) सांसदों में ट्रस के 113 के मुकाबले 137 मत पाए हैं।

सुनक को डाक मतपत्रों से उम्मीद
विदेश मंत्री लिज ट्रस को पहले से ही बोरिस जॉनसन का समर्थन हासिल है। स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि 46 वर्षीय ट्रस 42 वर्षीय पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक को आमने-सामने की लड़ाई में 19 अंकों से हरा देंगी। पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए अब सुनक को अनुमानित तौर पर कंजर्वेटिव पार्टी के 1.60 लाख मतदाताओं को अपने पक्ष में डाक मतपत्र डालने के लिए तैयार करना होगा।

Share:

मंकीपॉक्स संक्रमित 98 फीसदी मरीज समलैंगिक या उभयलिंगी, अध्ययन में हुआ खुलासा

Sat Jul 23 , 2022
नई दिल्ली। मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर अब चिकित्सीय अध्ययन (clinical studies) भी सामने आने लगे हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में 98 फीसदी मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज (98% monkeypox infected patients) समलैंगिक या फिर उभयलिंगी (gay or bisexual) मिले। इस साल 27 अप्रैल से 24 जून के बीच मंकीपॉक्स से संक्रमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved