लंदन। ब्रिटेन (Britain) ने भारत (India) समेत अन्य देशों से आने वाले सामाजिक देखभाल कामगार, देखभाल सहायक और घरेलू सहायकों के वीजा नियमों में ढील (Visa rules relaxed) दी है। इस श्रेणी में आने वाले कर्मचारी जल्द ही ब्रिटिश स्वास्थ्य एवं देखभाल वीजा के वास्ते 12 महीने के लिए योग्य (12 months eligible for visa) होंगे। सरकार ने यह अस्थायी कदम (The government has taken this temporary step) इस क्षेत्र में कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए उठाया है।
ब्रिटिश सरकार (British Government) ने कहा कि योजना में अस्थायी बदलाव के बाद बुजुर्गों की देखभाल करने वाले कामगारों की संख्या बढ़ाने के लिए हजारों अतिरिक्त देखभाल कर्मियों की भर्ती की जा सकेगी। इस बदलाव के बाद नियोक्ता अंतर को पाटने के लिए अर्हता रखने वाले कर्मियों की जल्द, सस्ते और आसान तरीके से भर्ती हो सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved