लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) में मेटावर्स (Metaverse) पर वर्चुअल रियलिटी वीडियो गेम (virtual reality video game) के दौरान एक किशोरी के डिजिटल स्वरूप (Digital form of teenager) के साथ पुरुषों के एक समूह ने दुष्कर्म (Rape ) किया। मेटावर्स पर वर्चुअल दुनिया में दुष्कर्म का यह अपनी तरह का पहला मामला (First case of its kind.) बताया जा रहा है। इसमें किशोरी को शारीरिक रूप से उत्पीड़न का सामना तो नहीं करना पड़ा, लेकिन उसे मानसिक प्रताड़ता बिल्कुल उसी तरह सहनी पड़ी, जैसी किसी दुष्कर्म पीड़िता को सहनी पड़ती है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रिटेन के एक अखबार ने लिखा, किशोरी का आभासी स्वरूप वर्चुअल रियलिटी गेम के एक ऑनलाइन रूम में था, जिसमें और भी कई लोग मौजूद थे। इसी दौरान उसे हमले का शिकार बनाया गया। ब्रिटेन के नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल के बाल अधिकार और उत्पीड़न जांच प्रमुख इयान क्रिचले ने कहा, मेटावर्स ने यौन अपराधियों को गंभीर अपराध करने का मौका मुहैया करा दिया है। इसलिए हमारी सामूहिक लड़ाई इस केस जैसे शिकारियों के खिलाफ है, ताकि सुनिश्चित कर सकें कि हमारे युवा ऑनलाइन रूप से सुरक्षित रहें और तकनीक का इस्तेमाल बिना किसी भय के कर सकें।
आभासी दुनिया में भी सेंध
इयान क्रिचले ने कहा, अपराधियों ने वर्चुअल यानी आभासी दुनिया में सेंध लगा दी है। जटिल डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं, उत्पीड़न, अभद्र भाषा और धमकियों के माध्यम से किए गए वित्तीय घोटाले डिजिटल अवतार में नए रूप ले रहे हैं। क्रिचले ने कहा, हमारे पुलिसिंग दृष्टिकोण को लगातार विकसित होना चाहिए, ताकि हम सभी ऑनलाइन स्थानों पर शिकारियों का लगातार पीछा कर सकें और पीड़ितों की सुरक्षा कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved