img-fluid

ब्रिटेन ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर लगायी रोक

April 20, 2021

लंदन। ब्रिटेन (Britain) ने भारत(India) के नागरिकों के प्रवेश पर रोक(Ban) लगा दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित के मामलों के चलते ब्रिटेन(Britain) ने भारत (India)को यात्रा श्रेणी की ‘रेड लिस्ट’ (Red List) में डाल दिया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री (UK Health Minister) के अनुसार भारत से आए कोरोना के 103 मामले मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि भारत से उन लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी जिनके पास ब्रिटेन या फिर आयरिश की नागरिकता है।



मालूम हो कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने भारत में कोरोना वायरस के हालात के मद्देनजर अगले सप्ताह होने वाली देश की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। इस निर्णय को जॉनसन ने निराशाजनक बताया लेकिन कहा कि इस समय यात्रा स्थगित करना ही समझदारी है।
जॉनसन ने कहा कि वह भविष्य में ब्रिटेन-भारत की साझेदारी के लिए योजना शुरू करने के लिहाज से इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और उनकी आमने-सामने मुलाकात साल के अंत में हो सकती है।
डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जॉनसन की यात्रा रद्द होने की घोषणा के कुछ ही समय बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ग्लूसेस्टरशायर के अपने दौरे के समय संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी और मैं बुनियादी रूप से इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और बड़े दु:ख की बात है कि मैं यात्रा पर नहीं जा सकूंगा।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा स्थगित करना ही समझदारी होगी। हमारे खुद के देश समेत दुनियाभर के देश इस स्थिति से गुजरे हैं और मेरा मानना है कि भारत में इस समय जो कुछ परिस्थिति है उसमें सभी की उसके साथ अत्यंत सहानुभूति है।

Share:

मंगल ग्रह: नासा के हेलिकॉप्टर ने किसी दूसरे ग्रह पर पहली बार भरी उड़ान

Tue Apr 20 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US Space Agency) ने नासा(NASA) ने घोषणा की है कि उसके इन्जेनुइटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) की पहली उड़ान सफल रही। नासा(NASA) के इन्जेनुइटी हेलिकॉप्टर ने सोमवार को धूलभरी लाल सतह से उड़ान भरी और किसी अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल की। इस घटनाक्रम की तुलना राइट ब्रदर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved