लंदन। क्या होगा अगर दूसरी दुनिया के लोग धरती पर हमला बोल दें? यूं तो इस विषय कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें धरती के बाशिंदे एलियंस से लोहा ले रहे हैं. लेकिन अब ये हकीकत बनने जा रहा है, क्योंकि धरती पर कम से कम दो देशों ने स्पेशल फोर्स बनाई है, जो एलियंस के हमले जैसी किसी भी चुनौती से निटपने को तैयार हैं। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी स्पेशल फोर्स का गठन कर दिया है.
हर चुनौती से निपटने को तैयार
ब्रिटेन के ये एलीट फौजी किसी भी बाहरी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. चाहे वो किसी दुश्मन देश का हमला हो या एलियंस का. यही नहीं, ये एलीट फोर्स बायो वेपन यानि रसायनिक हथियारों से भी निपटने में सक्षम हैं. यही नहीं, इनके हथियार भी ऐसे हैं, जिसके दम पर ये न सिर्फ किसी भी खतरनाक जीव को न सिर्फ रोक सकते हैं, बल्कि उसपर फॉमिंग कर उसे पकड़ भी सकते हैं. खास बात ये है कि इन्हें अमेरिकी स्पेस फोर्स के जवानों के साथ ट्रेनिंग दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved