• img-fluid

    Aliens के हमले से निपटने के लिए इस देश ने तैयार की स्पेशल फोर्स

  • January 22, 2021

    लंदन। क्या होगा अगर दूसरी दुनिया के लोग धरती पर हमला बोल दें? यूं तो इस विषय कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें धरती के बाशिंदे एलियंस से लोहा ले रहे हैं. लेकिन अब ये हकीकत बनने जा रहा है, क्योंकि धरती पर कम से कम दो देशों ने स्पेशल फोर्स बनाई है, जो एलियंस के हमले जैसी किसी भी चुनौती से निटपने को तैयार हैं। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी स्पेशल फोर्स का गठन कर दिया है.



    ब्रिटेन की SAS है तैयार
    ब्रिटेन ने धरती से बाहर के किसी भी हमले से निपटने के लिए शुरुआती फौजी दस्ते का गठन कर लिया है. इस सैन्य दस्ते में 20 जवान शामिल हैं, हालांकि इनकी संख्या तेजी से बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इन्हें स्पेशल एयर सर्विस ब्रांच में तैनात किया गया है, हालांकि स्पेशल एयर सर्विस 1941 से ही अस्तित्व में है, लेकिन उसमें शामिल जवान विशेष होते हैं. इन्हीं में से अब 20 फौजियों का अलग दस्ता बनाया गया है, जो बाहर के किसी भी हमले से निपटने के लिए ट्रेंड किए गए हैं।

    हर चुनौती से निपटने को तैयार
    ब्रिटेन के ये एलीट फौजी किसी भी बाहरी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. चाहे वो किसी दुश्मन देश का हमला हो या एलियंस का. यही नहीं, ये एलीट फोर्स बायो वेपन यानि रसायनिक हथियारों से भी निपटने में सक्षम हैं. यही नहीं, इनके हथियार भी ऐसे हैं, जिसके दम पर ये न सिर्फ किसी भी खतरनाक जीव को न सिर्फ रोक सकते हैं, बल्कि उसपर फॉमिंग कर उसे पकड़ भी सकते हैं. खास बात ये है कि इन्हें अमेरिकी स्पेस फोर्स के जवानों के साथ ट्रेनिंग दी गई है।

    Share:

    अब ASI सीमा ढाका पर फिल्म बनाने की लगी होड़, जानिए क्या है खास

    Fri Jan 22 , 2021
    नई दिल्ली। समाज में कई व्‍यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने काम और मेहनत के बलबूते में अपनी अलग छाप छोड़ देते है जो एक मिशाल भी बन जाते हैं। यही वजह है कि जीवन को दोहराने के लिए यादगार बनाया जाता है। बात कर रहे हैं एएसआई सीमा की। 76 लापता बच्चों को तलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved