वाशिंगटन (Washington)। लंदन (London) की जेल से फरार एक संदिग्ध आतंकवादी (Suspected terrorist) को पकड़ लिया गया है। ब्रिटिश पुलिस (British police) के मुताबिक, आतंक के आरोपों का सामना कर रहे एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार (Former soldier arrested) कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटेन के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। धोखाधड़ी के आरोप में भारत में वांछित हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Wanted diamond merchant Nirav Modi) भी तीन साल से अधिक समय से इसी जेल में बंद है।
आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में दक्षिण-पश्चिम लंदन की वंड्सवर्थ जेल में बंद विचाराधीन कैदी डेनियल अबेद खलीफ सामान पहुंचाने वाली वैन में छिपकर कथित तौर पर फरार हो गया था। आरोपी ब्रिटिश सेना में सेवा भी दे चुका है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक कमान ने फरार संदिग्ध का पता लगाने में मदद करने के लिए बुधवार को अपील जारी की थी। आतंकवाद निरोधक कमान के प्रमुख कमांडर डोमिनिक मर्फी ने कहा था कि हमारे अधिकारियों की एक टीम खलीफ का जल्द से जल्द पता लगाने और उसे हिरासत में लेने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा था कि जनता की मदद भी महत्वपूर्ण है। यदि किसी को खलीफ दिखाई देता है या उसके बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को कॉल कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved