• img-fluid

    Britain: विपक्षी दल ने अक्षता मूर्ति पर साधा निशाना, बंद हो रही कंपनी को लेकर उठाए सवाल

  • January 07, 2024

    लंदन (London)। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी (Britain’s opposition Labor Party) इस साल के अंत में संभावित आम चुनाव (Possible general elections) के लिए प्रचार मोड में आ गई है। वहीं दूसरी ओर पार्टी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak.) पर उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Wife Akshata Murthy.) की बंद होने जा रही निवेश कंपनी (Investment company going to close) को लेकर घेरा है। लेबर पार्टी ने इश्तहार देकर प्रधानमंत्री सुनक पर जनता के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है।


    लेबर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के संयोजक पैट मैक फाड्डेन ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट किया है जो कि चार जनवरी को उप प्रधानमंत्री ओलिवर डाउडेन को लिखा गया था। उस पत्र में मैक फाड्डेन ने मूर्ति के कैटामरन वेंचर्स को समेटने से जुड़ी स्थितियों पर सवालात किए हैं।

    पत्र में लिखा है कि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की 43 वर्षीय व्यापारी पुत्री अक्षता मूर्ति ने 2013 में इस उद्यम को शुरू किया था और उनके पति ऋषि सुनक उसके एक निदेशक बने थे जिन्होंने 2015 में इस पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले साल वित्तीय ब्योरे में सामने आया कि मूर्ति ने इस कंपनी को बंद करने का फैसला किया है।

    मैक ने एक्स पर कही ये बात
    मैक फाड्डेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले कुछ महीनों में कैटामरन वेंचर्स के व्यापारिक सौदों के बारे में कई रिपोर्ट सामने आयीं हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘यह खुलासा हुआ कि प्रधानमंत्री की पत्नी द्वारा संचालित इस कंपनी को स्वयं ऋषि सुनक द्वारा तैयार की गयी कोविड सहयोग योजना के तहत 20 लाख पाउंड मिला। फिर यह सामने आया कि जिन कारोबार में श्रीमती मूर्ति ने पैसे लगाये, वह ठप हो गया।

    इसके अलावा करदाताओं को 10 लाख पाउंड की चपत भी लगी। सहयोगियों और मैंने सरकार के मंत्रियों को कई पत्र लिखे। लंबित प्रश्नों के साथ, अपनी कंपनी को बंद करने श्रीमती मूर्ति के फैसले से कई अन्य सवाल खड़े होते हैं, जिनपर मेरा मानना है कि जनहित में स्पष्टकरण की जरूरत है।’

    Share:

    राहुल की न्याय यात्रा से पहले सीटों का बंटवारा करे पार्टी, नहीं तो...कांग्रेस को अखिलेश की वार्निंग

    Sun Jan 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । कुछ महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)होने हैं, लेकिन यूपी में इंडिया गठबंधन (india alliance)सीट बंटवारे के फेर में फंसकर (stuck in)रह गई है। कहां किस सीट (seat)पर सपा लड़ेगी और कितनी सीटें कांग्रेस को मिलेंगी? इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। सीट बंटवारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved