नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के मामले दुनिया में तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. इन बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन(Britain) से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है. एक स्टडी में दावा कर दिया गया है कि अगले साल जनवरी में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से यूके में बड़ी लहर (Big wave in UK due to Omicron variant in January) आ सकती है. ऐसी लहर जिसमें हॉस्पिटलाइजेशन (hospitalization) शायद कम रहे, लेकिन मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं.
LSHTM मॉडल ने ब्रिटेन को लेकर कई तरह के प्रिडिक्शन(Various predictions about Britain) किए हैं. इस प्रिडिक्शन के जरिए बहुत अच्छे से बहुत खराब तक वाले अंदाजे लगाए गए हैं. मॉडल बताता है कि अगर ब्रिटेन(Britain) में जल्द कुछ पाबंदियां नहीं लगाई गईं, अगर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, ऐसी परिस्थिति में ओमिक्रॉन (Omicron) पूरे देश में हावी हो जाएगा और कई लोग इससे संक्रमित हो जाएंगे. यहां तक कहा गया है कि आने वाले समय में ब्रिटेन(Britain) में डेल्टा से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved