लंदन । ब्रिटेन (Britain) की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने (Home Minister Preeti Patel) सोमवार को संसद को बताया कि देश ने आतंकवाद के खतरे का स्तर घटा दिया है लेकिन हमले की आशंका बरकरार है। ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ (House of Commons) में एक लिखित जवाब में कैबिनेट मंत्री पटेल ने कहा कि पांच स्तरीय श्रेणी में चौथी श्रेणी के खतरे को घटाकर अब खतरे का स्तर तीसरी श्रेणी का कर दिया है।
‘‘यूरोप में हमले की संख्या में कमी आने’’ के मद्देनजर संयुक्त आतंकवाद विश्लेषण केंद्र (जेटीएसी) की सिफारिशों के बाद खतरे के स्तर में परिवर्तन किया है। पटेल ने कहा कि ‘गंभीर’ श्रेणी के स्तर में परिवर्तन के बावजूद नयी श्रेणी से संकेत मिलता है कि आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है और लोगों को लगातार सतर्क रहना चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा ‘‘‘ठोस’ श्रेणी, हमले के उच्च स्तर का संकेतक है और ब्रिटेन में हमने की आशंका बरकरार है। लोगों को चौकस रहना चाहिए और उन्हें संबंधित पुलिस को किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना देनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद सीधे तौर पर हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है…सरकार, पुलिस और खुफिया सेवा किसी भी तरह के आतंकवाद से मुकाबले के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे और खतरे के स्तर की लगातार समीक्षा की जाएगी।’’
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की ‘एमआई5’ खुफिया सेवा के तहत जेटीएसी ने पिछले बृहस्पतिवार को स्वतंत्र आकलन के बाद यह सिफारिश की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved