• img-fluid

    Hong Kong को लेकर ब्रिटेन ने लगाए चीन पर गंभीर आरोप

  • March 14, 2021

    लंदन । हांगकांग (Hong Kong) को लेकर चीन (China) पर संयुक्त घोषणा का उल्लंघन करने का ब्रिटेन (Britain) ने गंभीर आरोप लगाया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब (Britain’s Foreign Minister Dominic Raab) ने हांगकांग पर चीन के बढ़ते नियंत्रण की पृष्ठभूमि में यह आरोप लगाया। राब ने कहा कि ‘हांगकांग की चुनाव प्रणाली (Hong Kong Election System) में भागीदारी को लेकर लगाई गई कट्टरपंथी पाबंदियां वास्‍तव में चीन की नीतियों की आलोचना करने वाली सभी आवाजों को दबाने और उन्हें परेशान करने की योजना का हिस्सा है।’

    इस बदलाव के बाद चीन हांगकांग में अपनी कठपुतली सरकार बना सकेगा। इसमें एक समिति बनेगी, जो शहर के मुख्य कार्यकारी (राष्ट्र प्रमुख) का चयन करेगी। इस समिति के पास ही 90 सदस्यीय हांगकांग में ज्यादातर सदस्यों को नियुक्त करने का अधिकार होगा। राब ने कहा कि चीन का यह कदम नौ महीने से भी कम समय में तीसरी बार घोषणा का उल्लंघन है।



    विदेश मंत्री ने कहा, ‘चीनी प्रशासन अगर कार्रवाई जारी रखता है तो अब मुझे बताना होगा कि ब्रिटेन का यह मानना है कि चीन लगातार संयुक्त घोषणा की अवहेलना कर रहा है.. यह चीन के वादों और उसका कार्रवाई के बीच की बढ़ती खाई को दिखाता है।’

    गौरतलब है कि ब्रिटेन और चीन के बीच 1984 में समझौता हुआ था जिसके तहत हांगकांग ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और 1997 में चीन के शासन में गया। समझौते के तहत हांगकांग को कम से कम 50 साल के लिए स्वायतता, नागरिक अधिकार और आजादी देने की बात हुई थी। चीन ने पिछले साल हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसएल) भी लागू किया था। उसके बाद से लोकतंत्र समर्थक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    हांगकांग के राजनीति हालात के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) ने चीन की आलोचना की है। ईयू ने हालात को ‘खतरनाक राजनीतिक गिरावट’ और ‘स्वायत्तता, लोकतंत्र और मौलिक स्वतंत्रता का क्षरण’ बताया है। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक ईयू ने हांगकांग पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में वहां चीन के बढ़ते नियंत्रण की आलोचना की है। ईयू के वाइस प्रेसिडेंट जोसेफ बोर्रेल ने कहा कि हांगकांग में बीजिंग द्वारा लागू किए गए एनएसएल का इस्तेमाल लोकतंत्र समर्थकों, विरोधियों दबाने और मौलिक स्वतंत्रता को खत्म करने में किया जा रहा है।

    Share:

    Wasim Rizvi के खिलाफ मुसलमानों का गुस्सा फूटा, समुदाय से किया निष्कासित

    Sun Mar 14 , 2021
    नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड (Uttar Pradesh Shia Waqf Board) के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के जरिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कुरान मजीद की 26 आयतों को हटाने के लिए याचिका दायर करने के बाद मुस्लिम संगठनों, उलेमा और बुद्धिजीवियों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। देशभर में वसीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved