img-fluid

Britain: कैंसर से पीड़ित किंग चार्ल्स ने शुभचिंतकों को जताया आभार

February 11, 2024

लंदन (London)। ब्रिटेन के राजा (Britain’s King) चार्ल्स तृतीय (King Charles III) इन दिनों कैंसर (Cancer Diagnosis) से पीड़ित हैं। इस बात का खुलासा बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने हाल ही में किया गया था। कैंसर होने की खबर के बाद, चार्ल्स ने पहली बार शनिवार को सार्वजनिक टिप्पणी (Public comment) कर शुभचिंतकों का आभार (Thanks to well wishers) व्यक्त किया।

चार्ल्स ने भावुक होते हुए कहा, ‘हाल के दिनों में मुझे मिले समर्थन और शुभकामनाओं के कई संदेशों के लिए मैं दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।’


इसी हफ्ते पता चला
बता दें, बकिंघम पैलेस की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि 75 वर्षीय राजा चार्ल्स तृतीय एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं। पहले बताया गया था कि प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच के दौरान उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। हालांकि, कैंसर के प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है। कैंसर किस तरह का है और शरीर के किस हिस्से में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बयान में कहा गया था कि नियमित इलाज के दौरान किंग चार्ल्स में कैंसर का पता चला है। इसकी वजह से डॉक्टर्स ने चार्ल्स से किसी भी तरह के सार्वजनिक कामकाज से दूर रहने की हिदायत दी है। हालांकि, इस दौरान वह राजकीय कामकाज करते रहेंगे।

इस तरह के संदेशों से…
राजा ने कहा कि जो लोग कैंसर से पीड़ित हैं उन्हें पता होगा कि इस तरह के संदेशों से कितना आराम और प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि यह सुनकर खुशी हुई कि कैसे उनकी बीमारी ने ब्रिटेन और अन्य जगहों पर कैंसर रोगियों का समर्थन करने वाले संगठनों पर प्रकाश डालने में मदद की है।

जल्द लौटेंगे वापस
बकिंघम पैलेस ने उनकी हालत को लेकर फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है। बस यह बताया है कि राजा को प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। साथ ही कहा कि राजा पूरी तरह से सकारात्मक बने हुए हैं और जल्द से जल्द सार्वजनिक कामकाज पर लौट आएंगे।

चार्ल्स की पत्नी और रानी कैमिला ने गुरुवार को बताया था कि चार्ल्स बीमारी से बहुत अच्छी तरह लड़ रहे हैं। बता दें, राजा का कैंसर का इलाज चल रहा है, तो वहीं प्रिंस विलियम की पत्नी केट पेट की सर्जरी से उबर रही हैं। इसलिए शेष राजघरानों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है- विशेष रूप से विलियम और कैमिला पर।

एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद बने थे राजा
किंग चार्ल्स 75 वर्ष के हैं। इस उम्र में उनका कैंसर से पीड़ित होना चिंता का विषय है। राजा चार्ल्स के स्वास्थ्य को लेकर शाही परिवार चिंतित है। चार्ल्स पिछले वर्ष ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन के राजा बने थे। उनका जन्म 14 नवंबर, 1948 में हुआ था।

Share:

MP : हरदा के लोगों के लिए मुसीबत बना पटाखा फैक्ट्री का मलबा, हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Sun Feb 11 , 2024
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में विस्फोट (blast) और आग से प्रभावित पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) के आसपास रहने वाले लगभग 100 लोगों ने शनिवार को एक घंटे के लिए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved