img-fluid

ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की याद में जारी किया 5 पाउंड का नया सिक्का

November 05, 2021


लंदन । ब्रिटेन (Britain) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की याद में पांच पाउंड का एक नया सिक्का (5 pound coin) जारी किया है। इस पर भारत का राष्ट्रीय पुष्प (National Flower of India) भी अंकित है। सिक्के के अलावा दिवाली (Diwali) के मौके पर सोने की छड़ भी जारी की गई है। इस पर मां लक्ष्मी का चित्र (Image of Maa Lakshmi) है। इसे रॉयल मिंट दिवाली कलेक्शन (Royal Mint Diwali Collection) के तौर पर जारी किया गया है। सिक्के पर भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल का चित्र (National Flower of India Lotus Image) भी है। इसके साथ ही महात्मा गांधी का कथन – मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. यहअंकित है।


इस सिक्के को भारतीय मूल के चांसलर और बोरिस जॉनसन सरकार में मंत्री ऋषि सुनक ने जारी किया। सुनक ने बेझिझक ये माना भी कि वो हिंदू हैं और दिवाली के पावन अवसर पर इस सिक्के को जारी किया जाना बहुत खास हो जाता है। इस सिक्‍के को हिना ग्लोवर ने डिजाइन किया है। इस सिक्के को लोग अपनी सुविधा के हिसाब से सोने या चांदी के विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

इसे जारी करते वक्‍त महात्मा गांधी के बारे में बताते हुए मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है । यह सिक्का एक ऐसे नेता और अद्भुत व्यक्ति की याद दिलाता है, जिसने दुनिया में करोड़ों लोगों को प्रभावित किया और उन्हें शांति से जीवन जीने का सिद्धांत सिखाया। उन्‍होंने कहा कि एक हिंदू होने के नाते दिवाली पर इस सिक्के को जारी करते हुए मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।

Share:

MP में दीपावली पर 7 हत्याएं, अलीराजपुर में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, होशंगाबाद में ट्रिपल मर्डर

Fri Nov 5 , 2021
भोपाल। एक तरफ जहां पूरा देश दिवाली का उत्सव हर्षोंउल्लास (Diwali Celebration) के साथ मना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी (MP) के दो जिलों में अलग-अलग मामले में दिवाली की शाम 7 मर्डर से सनसनी फैल गई. दरअसल अलीराजपुर (Alirajpur) में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोगों की हत्या हो गई. तो वहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved