लंदन। ब्रिटेन (Britain) ने 18वीं सदी(18th century) में मैसूर(Mysore) के शासक रहे टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के सिंहासन पर लगे स्वर्ण जड़ित बाघ (gold studded tiger on throne) के सिर को विदेश में बेचने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को लगी इस निर्यात रोक के पीछे सरकार का मकसद ऐतिहासिक मुकुट आभूषण(historical crown ornament) के लिए ब्रिटिश खरीदार (British buyer) ढूंढना है ताकि इसे देश में ही बरकरार रखा जा सके।
बाघ के मुकुट में जड़े आभूषण(Jewelry studded in tiger’s crown costs) की कीमत तकरीबन 15 लाख पाउंड (1.5 million pounds) है और ब्रिटिश सरकार (British Government) द्वारा इसे प्रतिबंधित निर्यात की सूची में रखने से ब्रिटेन की किसी गैलरी या संस्थान को यह ऐतिहासिक वस्तु खरीदने के लिए वक्त मिल जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved