• img-fluid

    ब्रिटेन ने पकिस्‍तान समेत चार और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

  • April 03, 2021

    लंदन। ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने कोरोना वायरस(Corona Virus) के नए स्वरूप (New formats) के प्रकोप के बीच अपनी यात्रा प्रतिबंध(Travel Restrictions) की सूची में चार और देशों को शामिल किया है। ये देश बांग्लादेश, केन्या, पाकिस्तान और फिलीपीन हैं। परिवहन विभाग (Transport Department) ने कहा कि ब्रिटेन में ताजा पाबंदियां नौ अप्रैल से प्रभाव में आएंगी।



    यात्रा प्रतिबंधों की शर्तों के अनुसार, पिछले 10 दिन में उक्त देशों से रवाना होने वाले या इन देशों की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को इंग्लैंड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ब्रिटेन की यात्रा पाबंदी वाली सूची में अब कुल 39 देशों के नाम हैं। इनमें ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं, जहां वायरस के दो नये स्वरूपों का पता चला है।
    उल्लेखनीय है कि इन नए यात्रा प्रतिबंधों के अनुसार, ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक तथा ब्रिटेन में निवास का अधिकार रखने वाले लोगों को देश में प्रवेश करने की अनुमति है। लेकिन, उन्हें 10 दिन तक सरकार की ओर से स्वीकृत होटल में खुद के खर्च पर पृथक-वास में रहना होगा।

    Share:

    पेरू में मिली मकड़ी-देवता की 3,200 साल पुरानी पेंटिंग

    Sat Apr 3 , 2021
    लीमा। पिछले साल पेरू (Peru) के ला लिबर्टाड क्षेत्र में स्थानीय किसानों को एक प्राचीन धार्मिक स्थल (Ancient shrines) के अवशेष मिले जिन पर एक बड़ा सा म्यूरल (दीवार पर बनी पेंटिंग) थी। रिसर्चर्स (Researchers) ने अब पता लगाया है कि यह पेंटिंग 3200 साल पुरानी(Painting 3200 Years Old) है और इसमें मकड़े-देवता (Spider God) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved