लंदन। ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने कोरोना वायरस(Corona Virus) के नए स्वरूप (New formats) के प्रकोप के बीच अपनी यात्रा प्रतिबंध(Travel Restrictions) की सूची में चार और देशों को शामिल किया है। ये देश बांग्लादेश, केन्या, पाकिस्तान और फिलीपीन हैं। परिवहन विभाग (Transport Department) ने कहा कि ब्रिटेन में ताजा पाबंदियां नौ अप्रैल से प्रभाव में आएंगी।
यात्रा प्रतिबंधों की शर्तों के अनुसार, पिछले 10 दिन में उक्त देशों से रवाना होने वाले या इन देशों की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को इंग्लैंड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ब्रिटेन की यात्रा पाबंदी वाली सूची में अब कुल 39 देशों के नाम हैं। इनमें ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं, जहां वायरस के दो नये स्वरूपों का पता चला है। उल्लेखनीय है कि इन नए यात्रा प्रतिबंधों के अनुसार, ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक तथा ब्रिटेन में निवास का अधिकार रखने वाले लोगों को देश में प्रवेश करने की अनुमति है। लेकिन, उन्हें 10 दिन तक सरकार की ओर से स्वीकृत होटल में खुद के खर्च पर पृथक-वास में रहना होगा।