img-fluid

ब्रिटेन: ट्रस के PM बनने की घोषणा के बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल ने किया इस्तीफे का ऐलान

September 06, 2022

लंदन। प्रीति पटेल (Priti Patel) ने सोमवार को ब्रिटेन (Britain) के गृह मंत्री (home minister) पद से इस्तीफा ( Resigns) देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि लिज ट्रस (liz truss) के औपचारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) के रूप में पदभार संभालने के बाद वह इस्तीफा दे देंगी। नए ब्रिटिश पीएम (new British PM) के तौर पर ट्रस के नाम के एलान के कुछ ही घंटों बाद पटेल ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। ट्रस मंगलवार को कार्यभार संभालेंगी।

प्रीति पटेल ने वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) को दिए अपने त्याग पत्र में कहा कि मैं लिज ट्रस को हमारा नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें अपना नया प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन देती हूं। लिज के औपचारिक रूप से पद ग्रहण करने और एक नए गृह मंत्री की नियुक्ति के बाद मैं बैकबेंच से देश और विटहैम निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखना पसंद करूंगी।

 

बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांगने वालों में थीं शामिल
ब्रिटेन में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांगते हुए कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश पीएम से इस्तीफा मांगने वालों में एक भारतीय मूल की महिला भी शामिल थी। बोरिस जॉनसन की कट्टर समर्थक मानी जानी वाली प्रीति पटेल ने भी इस्तीफे की मांग की थी। अंत में बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था।


कौन हैं प्रीति पटेल?
प्रीति पटेल भारतीय मूल की महिला हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कैबिनेट में शामिल हैं। वह देश की गृहमंत्री हैं। ब्रिटेन में गृह मंत्री का पद तीसरा सबसे महत्वपूर्ण पद होता है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का पद ही गृहमंत्री से ऊंचा होता है।

प्रीति पटेल का करियर
बहुत कम उम्र में ही प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी की सदस्य बन गई थीं। साल 2010 में प्रीति विटहैम से सांसद चुनी गईं। साल 2015 से 17 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज कराई। जब डेविड कैमरन की सरकार बनी तो प्रीति का भी कद बढ़ा। साल 2014 में प्रीति को ट्रेजरी मिनिस्टर बनाया गया था। साल 2015 में हुए आम चुनावों के बाद प्रीति पटेल को रोजगार राज्यमंत्री का पद मिला। बाद में थेरेसा मे सरकार में प्रीति पटेल को अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग में राज्य मंत्री का पद मिला, हालांकि साल 2017 में उन्हें इजरायल विवाद के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Share:

सोनाली फोगाट की बेटी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मां की हत्या की CBI जांच कराने की मांग

Tue Sep 6 , 2022
चंडीगढ़। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट(tiktok star sonali phogat) की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपनी मां सोनाली फोगाट की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सोनाली फोगाट का पिछले महीने गोवा में निधन हो गया था. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved