• img-fluid

    आखिरकार ब्रिटेन ने ‘कोविशील्ड’ को दी मान्यता, नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी

  • September 22, 2021

    नई दिल्ली। भारत (India) द्वारा भारी दबाव बनाए जाने के बाद आखिरकार ब्रिटेन (Britain) ने भारत में बनी (made in India) कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ (covishield vaccine) को स्वीकृत वैक्सीन (approved vaccine) मान लिया है और इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइंस (new travel guidelines) जारी की गई हैं। हालांकि, इस कदम से फिलहाल भारत को इतनी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। ब्रिटेन सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और वह ब्रिटेन जाता है तो उसे अभी भी क्वारंटीन में रहना होगा, क्योंकि अभी भी कोई ‘सर्टिफिकेशन’ का मसला अटका हुआ है।



    बता दें कि ब्रिटेन की ताजा ट्रैवल गाइडलाइंस चार अक्तूबर से लागू होगी और इसमें कोविशील्ड के नाम को जोड़ा गया है। ताजा ट्रैवल गाइडलाइंस में नई बात यह है कि इसमें चार लिस्टेड व वैक्सीनों के फॉर्मूलेशन जिसमें एस्ट्राजेनिका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनिका वैक्सजेवरिया, मॉडर्ना टाकेडा को वैक्सीन के रूप में अप्रूवल दिया गया है। इसके अलावा जिस वैक्सीन को यूके, यूरोप, अमेरिका के वैक्सीन प्रोग्राम के तहत मान्यता मिली होगी उनको ही ‘फुली वैक्सीनेटिड’ माना जाएगा।

    वहीं इसके अलावाऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनिका, फाइजर बायोएनटेक, मॉडर्ना और जेनसेन वैक्सीन को भी मान्यता दी गई है लेकिन ये वैक्सीन बारबाडोस, बहरीन, ब्रुनेई, कनाडा, डोमिनिका, इज़राइल, जापान, कुवैत, मलेशिया, न्यूजीलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया या ताइवान के किसी मान्यताप्राप्त सार्वजनिक स्वास्थ्य निकाय से लगी होनी चाहिए। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन पहुंचने से कम से कम 14 दिन पहले आपके पास एक स्वीकृत टीके का पूरा कोर्स होना चाहिए।

    मंगलवार को यात्रा नियमों के संबंध में भारत को सूची से बाहर किए जाने पर विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अगर ब्रिटेन ने मांग नहीं मानी तो भारत भी कोई दूसरा रास्ता अपना सकता है।

    Share:

    मां, बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर नौकरानी ने किया लाखो ंपर हाथ साफ

    Wed Sep 22 , 2021
    6 महीने पहले ही काम पर लगी थी, वारदात ऐसी चतुराई से की कि कई घंटों तक व्यापारी भांप नहीं पाए इंदौर। करीब 6 माह पहले लाचारी दिखाकर एक व्यापारी (Merchant) के घर पति सहित घरेलू काम (domestic work) पर लगी महिला (Woman) ने जल्द ही रंग दिखाया और व्यापारी (Merchant) के घर से सारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved