लंदन। सिरदर्द, उलटी व चक्कर (Headache, vomiting and dizziness) आने पर मरीज को दी जाने वाली टेबलेट्स सात गुना महंगी बेचने (Tablets sell seven times more expensive) पर ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा व बाजार प्राधिकरण (UK Competition and Markets Authority) ने अलायंस फार्मा और सिनवेन (Alliance Pharma and Sinven) सहित विभिन्न कंपनियों पर 356 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved