लंदन। ब्रिटेन (Britain) एक बार फिर कोरोना(Corona) की चपेट में आ गया है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि टीका(Vaccine) लगवा चुके वयस्कों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन (Britain) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus)संक्रमण (Infection) के 42,302 नए मामले सामने आए हैं और 49 और लोगों की मौत हुई है।
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह 15 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं, जब 55,761 मामले आए थे। मंगलवार को कोविड-19 के 36,660 मामले सामने आए थे और 50 मरीजों की मौत हुई थी। मामलों में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सों में अगले सोमवार से सभी लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध हटने वाले हैं।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने घोषणा की कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं। जाविद ने ट्विटर पर कहा, ‘ब्रिटेन में अब दो-तिहाई वयस्कों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं। हमने अपने लक्ष्य को लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। टीका वायरस के खिलाफ हमारी ढाल है।’
ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन के वरिष्ठ वायरस ट्रैकिंग विशेषज्ञ प्रो. टिम स्पेक्टर का कहना है कि ब्रिटेन में महामारी की तीसरी लहर का पीक आ चुका है। कुल संक्रमण के मामलों में 87.2 फीसदी हिस्सेदारी उन वयस्कों की है जिन्हें टीका लग गया है। छह जुलाई को 12,905 ऐसे लोगों में वायरस मिला जिन्हें टीका लग चुका था। इससे स्पष्ट है कि छह जुलाई को मिले कुल मरीजों में से 50 फीसदी मामले टीका लगवा चुके लोगों में मिले थे। प्रो. स्पेक्टर का अनुमान है कि आने वाले समय में ये ग्राफ और बढ़ सकता है। प्रो. स्पेक्टर ने चेताते हुए कहा है, अभी भी महामारी को हावी होने से रोकने के लिए संभलने का वक्त है। साउथ टाइनेसाइड काउंसिल के पब्लिक हेल्थ के निदेशक प्रो. टॉम हॉल का कहना है कि ब्रिटेन में जारी तीसरी लहर में टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में अगले सात दिन बेहद अहम हैं। लोगों से अपील है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। नियमों के पालन में किसी तरह की लापरवाही से स्थिति बिगड़ सकती है। इससे पहले छह जुलाई को सर्वाधिक एक दिन में 33 हजार नए मरीज मिले थे। टीका न लगवाने वाले ब्रिटेन के नागरिकों में लक्षण वाले संक्रमण में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। पांच जुलाई को ऐसे 20,973 मरीज मिले थे जो छह जुलाई को घटकर 20,487 हो गए थे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले समय में हर दिन तीन हजार से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आएगी जिससे मुश्किल खड़ी होगी।