img-fluid

ब्रिटेन में एक बच्‍चे ने नाना की अस्थियां को बनाया नाश्ता, मां बोलीं- बेटे ने मेरे पापा को खा लिया

  • April 04, 2025

    नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली एक मां (Mother) तब सन्न रह गई जब उसने देखा कि उसका मासूम बेटा (Innocent Son) अपने ही दादा की अस्थियां (Grandfather bones) खा चुका है। नताशा एमिनी नाम की महिला ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखा था। लेकिन जब वह थोड़ी देर के लिए कपड़े रखने गई, तो लौटकर जो देखा जिससे उनके होश उड़ा दिए।

    बेटे की हरकत देख मां हैरान
    डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल का नन्हा कोआह उपने नाना की अस्थियों में लिपटा खड़ा था और मासूम ने पूरे कमरे में राख फैला रहा था। नताशा ने जब यह दृश्य देखा तो उनकी घबराहट चरम पर थी। उन्होंने वीडियो बनाते हुए बार-बार कहा, “ओह माय गॉड! मेरे बेटे ने मेरे पापा को खा लिया।” नताशा का दावा है कि अस्थियों का कलश ऊंचे शेल्फ पर रखा था, जहां उनके बेटे की पहुंच नहीं होनी चाहिए थी मगर न जाने कैसे वह वहां तक पहुंच गया और उसने अपने दादा की अस्थियां खा गया।


    वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा कोआह पूरी तरह राख से सना हुआ है और अनजान मासूम की तरह कमरे में इधर-उधर घूम रहा है। इस घटना से पहले तो मां को गहरा झटका लगा, मगर बाद में उन्होंने कहा कि उनके पिता होते इस पूरी घटना पर हंसते। महिला ने कहा, “उन्होंने कोआह को कभी नहीं देखा, लेकिन अब वे हमेशा उसके साथ रहेंगे।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Fratshows (@fratshows)

    नताशा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसे लाखों लोगों ने देखा। कई लोगों ने इसे अप्रैल फूल प्रैंक समझा, मगर उन्होंने साफ किया कि यह पूरी तरह हकीकत है और वह अब तक इस सदमे से बाहर नहीं आई हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह ठीक है और उसने ज्यादा राख नहीं खाई। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “दादा जी का नाश्ता।” एक यूजर ने मजेदार तंज कसा, “अब आप बेटे से कह सकतीं हैं- तुम्हारे अंदर तुम्हारे नाना की खूबियां हैं।”

    Share:

    6 लाख की जांच की तो सवा लाख ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज निकले

    Fri Apr 4 , 2025
    निरोगी काया… चोंका देने वाले आं$कड़े सामने आ रहे खान-पान की आदत के चलते पांच हजार से अधिक मरीज सामने आए 21 प्रतिशत लोगों में फेटी लीवर की समस्या इंदौर। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  द्वारा चलाए गए निरोगी काया (healthy body) अभियान में चौंका देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। 5 लाख 90 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved