लंदन । ब्रिटेन (UK) ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के लिए वैक्सीन (Vaccine) को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ब्रिटेन ऑमिक्रॉन वेरिएंट (UK Omicron Variant) के लिए वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के दवा नियामक (एमएचआरए) UK Drug Regulator ने मॉडर्न (Moderna) द्वारा बनाए गए ‘द्विसंयोजक’ टीके को वयस्कों के लिए बूस्टर के रूप में मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण डेटा पर आधारित थी, जिसमें दिखाया गया था कि बूस्टर (Booster) ने ओमिक्रॉन (बीए.1) (Omicron BA.1) और मूल 2020 वायरस दोनों के खिलाफ “एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू की।
मॉडर्ना वैक्सीन ने ब्रिटेन नियामक की सभी कसौटियों जैसे उसकी सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के मानकों पर खरी उतरी है। इसके साथ ही इस वैक्सीन से ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ-साथ वायरस के मूल रूप के खिलाफ भी मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के बेहतरीन संकेत मिले हैं। मॉडर्ना के सीईओ जून का कहना यह भी रहा है कि परीक्षण के आंकड़ों से इस बात का पता चला है कि इस वैक्सीन ने दो ओमिक्रॉन सबवेरिएंट, बीए.4 और बीए.5 के खिलाफ असरदार पाया गया था. कोरोना के इन नए वेरिएंट्स की वजह से यूरोप और अमेरिका में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी।
बतादें कि मॉर्डना वैक्सीन के साइड इफेक्ट भी पहले की मूल मॉर्डना वैक्सीन की तरह से ही हैं। जून राइन ने बताया, “ब्रिटेन में इस्तेमाल की जा रही कोविड वैक्सीन इस बीमारी से सुरक्षित रखती है और इसके उपयोग से लोगों में जान जाने का खतरा न के बराबर होता है। कोरोना दिनो ब दिन नए-नए वेरिएंट के साथ विकसित हो रहा है ऐसे में इस वैक्सीन का फायदा भी लोगों मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved