नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants of corona virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन (Britain) ने एक ‘नई वैक्सीन’ को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन में ड्रग रेगुलेटर (drug regulator) ने मॉडर्ना वैक्सीन के अपडेटेड वर्जन (Updated version of Moderna Vaccine) को मंजूरी दी है। इसी के साथ ब्रिटेन ओमिक्रॉन वैरिएंट को टारगेट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के दवा नियामक (एमएचआरए) ने मॉडर्ना द्वारा बनाए गए ‘द्विसंयोजक’ टीके को वयस्कों के लिए बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दे दी है।
नई वैक्सीन को 18 साल या उससे अधिक उम्र के युवाओं के लिए बूस्टर डोज के रूप में दी जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि मॉडर्ना का यह टीका ओमिक्रॉन पर भी असरदार है। ब्रिटेन ने टीके के क्लिनिकल ट्रायल डेटा को देखने के बाद मंजूरी दी है। डेटा के मुताबिक, नई वैक्सीन के बूस्टर डोज ने ओमिक्रॉन (बीए.1) और 2020 के असली वायरस, दोनों के खिलाफ “एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया” शुरू की। ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने एक बयान में कहा है कि मॉडर्ना की इस अपउेटेड वैक्सीन की जांच में इसे सुरक्षा, क्वालिटी और प्रभाव के मानदंडों पर खरा पाया गया।
ओमक्रॉन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत में जल्द ही ओमिक्रॉन के लिए वैक्सीन आने वाली है। एनडीवी की खबर के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया नोवावैक्स के साथ एक ओमिक्रॉन स्पेशल वैक्सीन पर काम कर रहा है। यह बात पूनावाला ने एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि ओमिक्रॉन के खिलाफ बन रही वैक्सीन इस साल के अंत तक आ जाएगी।
पूनावाला के मुताबिक कंपनी में तैयार किया जा रहा है टीका ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बी5 के खिलाफ मुख्य रूप से कारगर होगा। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के साथ साथ उसके मुख्य वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेगा।एनडीटीवी से बात करते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि यह वैक्सीन एक बूस्टर वैक्सीन के रूप में भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भारत के लिए ओमिक्रॉन स्पेसफिक वैक्सीन को बढ़ावा देना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ओमिक्रॉन हल्का नहीं बल्कि खुद को एक गंभीर फ्लू की तरह प्रस्तुत करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved