• img-fluid

    कोरोना की मार के बीच ब्रिटेन ने फिर की लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू

  • September 19, 2020


    लंदन । ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में उछाल के बाद राष्ट्रीय स्तर पर फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। देश में रोजाना तकरीबन छह हजार नए संक्रमित मिलने पर इस मसले पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर दोबारा लॉकडाउन लगे या नहीं। इस बीच कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई नए उपाय लागू किए गए हैं।

    सरकार ने उत्तरी इंग्लैंड में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने समेत कई सख्त पाबंदियों की घोषणा की। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमावड़े पर रोक लगाने के साथ ही रेस्तरां, सिनेमाघर और पब को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रखने को कहा गया है। उत्तरी इंग्लैंड और लंदन में संक्रमित लोगों की संख्या में तेज उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है।

    बतादें कि इंग्लैंड में गत दस सितंबर से रोजाना औसतन करीब छह हजार नए मामले पाए जा रहे हैं। जबकि पिछले हफ्ते रोजाना औसतन 3,200 मामले पाए गए थे। उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड और लंदन महामारी का केंद्र बन रहे हैं। इस बीच स्काई न्यूज की ओर से दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ‘मैं अभी इस सवाल का उत्तर नहीं दे सकता। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या हर आठ दिन में दोगुनी हो रही है। हम लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे।’

    उल्‍लेखनीय है कि इजरायल में कोरोना के प्रकोप पर अंकुश लगाने के प्रयास में शुक्रवार से तीन हफ्ते के लिए दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है । इस नए उपाय के तहत कई कारोबारों को बंद रखने के साथ ही लोगों की आवाजाही और जमावड़े पर रोक रहेगी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आगाह किया था कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त उपायों की जरूरत पड़ सकती है। इस देश में अब तक कुल एक लाख 75 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, ब्रिटेन में गिरावट आने के बाद महामारी फिर बढ़ने लगी है। इस देश में अब तक कुल तीन लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए और 41 हजार से अधिक की जान गई है।

    Share:

    वैज्ञानिकों ने विकसित की नई रैपिड टेस्ट तकनीक, घर पर ही कोरोना जांच संभव

    Sat Sep 19 , 2020
    बोस्‍टन । कोरोना से मुकाबले की दिशा में शोधकर्ताओं ने एक नया रैपिड टेस्ट विकसित किया है। न्यूनतम उपकरण के साथ इस टेस्ट से महज एक घंटे के अंदर नतीजा सामने आ सकता है। इस तरीके से तकरीबन मानक के अनुरुप कोरोना की पहचान की जा सकती है। अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved