• img-fluid

    ब्रिस्बेन टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 54 रन की बढ़त

  • January 17, 2021

    ब्रिस्बेन। भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।

    सलामी बल्लेबाज डेविस वार्नर 20 और मार्कस हैरिस 01 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 54 रनों की हो गई है।


    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे,जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इससे पहले आज भारत की पहली पाए 336 रनों पर सिमट गई।

    भारतीय पारी का आकर्षण शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी रही। शार्दुल ने 67 और सुंदर ने 62 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रनों की साझेदारी की। शार्दुल और सुंदर के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44,मयंक अग्रवाल ने 38,कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 37 और चेतेश्वर पुजारा व रिषभ पंत ने क्रमशः 25 और 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड ने 5 विकेट लिए।

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए। भारत के लिए टी नटराजन,वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।

    Share:

    भोपाल के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 11 में धारा 144 लागू

    Sun Jan 17 , 2021
      कबाडख़ाना इलाके में 30 हजार वर्गफीट जमीन पर आरएसएस करवा रहा बाउंड्री 11 थाना क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई। पुराने भोपाल में रास्ते सील हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर में बंदिश, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात केशव नीडम की लगभग 30 हजार वर्ग फीट भूमि का मामला कबाडख़ाना क्षेत्र में केशव नीडम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved