नई दिल्ली। माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) धन और वैभव की देवी हैं. मां लक्ष्मी(Maa Lakshmi) की कृपा से जिंदगी में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) बनी रहती है. अगर मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो घर में दरिद्रता आ जाती है. लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. इसीलिए हर कोई चाहता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई अनुष्ठान भी करते हैं, जिससे रुपये-पैसे की कमी नहीं हो. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में सुख-समृद्धि का कनेक्शन हमारी रसोई से जुड़ा होता है क्योंकि रसोई में माता अन्नपूर्णा (Goddess Annapurna) का वास होता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, रसोई में कुछ चीजों को कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं होना चाहिए वरना अशुभ होता है और माता अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं.
घर में हल्दी खत्म होना होता है अशुभ
हल्दी में औषधीय गुण होते हैं. हल्दी का इस्तेमाल ज्यादातर खाना बनाने में किया जाता है. इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों और पूजा में भी किया जाता है. ज्योतिष के अनुसार, हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है. रसोई में हल्दी खत्म होने से गुरु दोष लगता है, इससे सुख-समृद्धि की कमी हो जाती है और शुभ कार्यों में रुकावट आती है. इसीलिए रसोई में कभी भी हल्दी खत्म नहीं होने दें.
चावल का शुक्र ग्रह से है संबंध
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वो चावल पूरी तरह खत्म होने के बाद ही बाजार से मंगाते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक ग्रह भौतिक सुख का कारक होता है. घर में चावल खत्म होने से पहले ही उसे मंगवा लें वरना भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है.
रसोई में नमक खत्म होना है घातक
हालांकि नमक तो हर घर में रहता ही है क्योंकि नमक के बिना खाने का स्वाद अधूरा होता है. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी रसोई में नमक खत्म होने वाला हो उसे मंगा लें वरना घर में आर्थिक संकट आने की संभावना रहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved