उज्जैन। एक साल पहले सांसद के नाम पर हरियाणा, कलकत्ता, जयपुर और गंजबासौदा के अधिकारियों को डराकर नौकरी लगवाने और रुपए की मांग करने की शिकायत सांसद के पीए ने दर्ज कराई थी। सायबर सेल की मदद से नंबर का पता लगाया गया तो उक्त नंबर एक महिला का निकला लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं था। लगातार जाँच के बाद पता चला कि नांदेड़ निवासी युवक उक्त घटना कर रहा था। जिसे नांदेड़ से गिरफ्तार कर उज्जैन ले आए हैं। 22 फरवरी को सांसद के पीए ने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सांसद के नाम पर फोन लगाकर बाहरी राज्य के अधिकारियों पर विभिन्न कामों के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था और जिस नंबर से फोन लगाए जा रहे थे, उक्त नंबर सायबर सेल को सौंप दिया गया। थानाप्रभारीमनीष लोधा ने बताया कि इस दौरान पता चला था कि उक्त नंबर महाराष्ट्र में रहने वाली एक महिला के नाम पर है। इस पर पुलिस ने उक्त महिला से बात की तो पता चला कि इस वारदात से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved