img-fluid

सांसद के नाम पर धमकाने वाले को उज्जैन लाए

February 13, 2022

  • हरियाणा, कलकत्ता, जयपुर सहित गंजबासौदा के अधिकारियों को अलग-अलग कामों के लिए दबाव बनाया था
    आज दोपहर में होगा खुलासा

उज्जैन। एक साल पहले सांसद के नाम पर हरियाणा, कलकत्ता, जयपुर और गंजबासौदा के अधिकारियों को डराकर नौकरी लगवाने और रुपए की मांग करने की शिकायत सांसद के पीए ने दर्ज कराई थी। सायबर सेल की मदद से नंबर का पता लगाया गया तो उक्त नंबर एक महिला का निकला लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं था। लगातार जाँच के बाद पता चला कि नांदेड़ निवासी युवक उक्त घटना कर रहा था। जिसे नांदेड़ से गिरफ्तार कर उज्जैन ले आए हैं। 22 फरवरी को सांसद के पीए ने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सांसद के नाम पर फोन लगाकर बाहरी राज्य के अधिकारियों पर विभिन्न कामों के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था और जिस नंबर से फोन लगाए जा रहे थे, उक्त नंबर सायबर सेल को सौंप दिया गया। थानाप्रभारीमनीष लोधा ने बताया कि इस दौरान पता चला था कि उक्त नंबर महाराष्ट्र में रहने वाली एक महिला के नाम पर है। इस पर पुलिस ने उक्त महिला से बात की तो पता चला कि इस वारदात से उसका कोई लेना-देना नहीं है।



इसके बाद मामले में आगे जाँच की जा रही थी। इसी बीत गत दिनों पता चला कि उक्त नंबर को चलाने वाला महाराष्ट्र के नांदेड़ में मौजूद है। इस आधार पर पुलिस टीम नांदेड़ के लिए रवाना की गई जहाँ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस उज्जैन ले आई है। आरोपी का नाम सुरेन्द्र कुमार है तथा उसने जयपुर के राजीव कुमार जैन से सांसद के भतीजे के साथ शादी कराने के नाम पर राम मंदिर के लिए रुपए मांगे थे। इसी तरह कलकत्ता के बंधन बैंक के मुख्य प्रबंधक पर बंैक में नौकरी दिलाने का दबाव बनाया था। हरियाणा के रिटायर्ड अधिकारी जयप्रकाश को सांसद के रिश्तेदार से शादी कराने के लिए पैसे वसूले थे और गंजबासौदा के होटल कारोबारी रंजीतसिंह तोमर से राम मंदिर का चंदा मांगा और रिसोर्ट में एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने का दबाया था। आरोपी से और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है तथा दोपहर बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Share:

सहारा के कार्यकर्ताओं ने भुगतान के लिए दिया ज्ञापन

Sun Feb 13 , 2022
नागदा। सेबी और सहारा विवाद के चलते सहारा में जमाकर्ताओं की राशि फँसी हुई और वे अपनी राशि निकाल नहीं पा रहे हैं। इसे लेकर सहारा कार्यकर्ताटों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर लोगों का पैसा सुगमता से भुगतान कराने की मांग की। सहारा सेक्टर प्रमुख रणविजय कुमार गुप्ता एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved