नई दिल्ली: नए साल 2023 (new year 2023) के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नई ऊर्जा और उत्साह के साथ हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. हर कोई चाहता है कि नया साल उसकी जिंदगी में खुशियां और सफलता (happiness and success) लेकर आए, नया साल पुराने साल से भी बेहतर हो और इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं, वास्तु में नए साल को और सफल बनाने के लिए कुछ उपाय हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अगर आप घर पर ले आएं तो नए साल के साथ साथ खुशियां, आनंद और उन्नति भी आपके पीछे आ जाएगी.
चांदी का हाथी: चांदी राहु और केतु के बुरे प्रभाव को खत्म करता है,इसलिए चांदी का हाथी घर में आई नकारात्मक चीजों को दूर करके चारों ओर सकारात्मकता लाती है.
कछुआ: कई लोग घर में कछुआ तो रखते हैं लेकिन उसका महत्व नहीं पता, ये सजाने के लिए सिर्फ नहीं होता है बल्कि इसे अगर घर में रखा जाए तो सुख-समृद्धि आती है. ये किसी धातु का बना होना चाहिए, जैसे चांदी, लकड़ी या फिर पीतल का. इससे घर में खुशहाली आती है. किस्मत के दरवाजे खुलने लगते हैं.
मोरपंख: मोरपंख एक या तीन ही रखनी चाहिए, इससे ज्यादा रखना अशुभ माना जाता है. मोरपंख दिखने में सुंदर और काम की हैं. इससे घर में धन की वृद्धि होती है, भाग्य खुल जाता है
मोतीशंख: इसे एक स्थायी जगह पर रख दें, कभी कहीं कभी कहीं न रखें. मोतीशंख बहुत ही शुभ होता है. नए साल की शुरुआत से पहले इसे घर में ले आएं
गोमती चक्र: गोमती चक्र दिखने में बहुत सुंदर होता है. गोमती चक्र बहुत ही चमत्कारी होता है. गोमती नदी में मिलने के कारण इसे गोमती चक्र कहते हैं. गोमती चक्र के घर में होने से व्यक्ति के ऊपर किसी भी बुरी चीज का प्रभाव नहीं पड़ता है.
आंवला ता तुलसी का पौधा जरूर लाएं: आंवला या तुलसी का पौधा, दोनों ही घर में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं, नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है. तुलसी को रोज पानी दें और आंवला की पूजा करना शुभ होता है .
शमी का पौधा: नए साल पर घर में लेकर आएं शमी का पौधा, इससे घर में मौजूद वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं, घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती
शमी का पौधा लगाने से घर में धन आता है, शनि दोष खत्म हो जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved