अगर आप भी कम किमत में एक छोटा और शानदार ज्यूसर-ब्लेंडर की तलाश कर रहे हैं तो आपकी ये तलाश अब खत्म हुई, जी हां अब आकर्षक किमत पर घर बैठे amazon.com से ऑर्डर कर सकते हैं ये शानदार ज्यूसर-ब्लेंडर वो भी मात्र 499 रुपए की किफायती दर पर। इतना ही नहीं इस ज्यूसर-ब्लेंडर को चलाने के लिए आपको बिजली की जरुरत नहीं पड़ेगी।
जी है इस ज्यूसर-ब्लेंडर को एक बार चार्ज कीजिए और अपनी जरुरत के हिसाब से आप इसे कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। और इसमें आपको न सिर्फ एक रिचार्जेबल ज्यूसर-ब्लेंडर मिलेगा बल्कि इसे आप एक बॉटल को तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे। ये ज्यूसर-ब्लेंडर आप मल्टी कलर में भी खरीद सकते हैं।
अगर आपका अपने परिवार के साथ कहीं बाहर दजा रहे हैं और किसी को ज्यूस पीने का मन है तो आप इस रिचार्जेबल ज्यूसर-ब्लेंडर से दो मिनट से भी कम समय में ज्यूस तैयार कर, सर्व कर सकते हैं। तैयार किए गए ज्यूस को छानने की भी चिंता नहीं है, क्योंकि इस रिचार्जेबल ज्यूसर-ब्लेंडर के साथ फिल्टर लगा आता है जिससे की ज्यूस छानकर ही मिलता है।
ये भी देखें…
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved