img-fluid

केवल 25 हजार में घर लाये हौंडा का ये स्कूटर , क्या है इसके फीचर्स

December 22, 2023

नई दिल्‍ली(New Dehli)।  अगर आप नया स्कूटर (Scooter)खरीदने की प्लान (Plan)करें कर रहे हैं तो होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)आपके लिए सही ऑप्शन (Option)बन सकता है। इसे लेने के लिए आपके पास अगर पर्याप्त बजट नहीं है तो निराश होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए 25000 के डाउन पेमेंट के साथ EMI प्लान बताने वाले हैं।

होंडा एक्टिवा 6G के लिए emi प्लान

इसे लेने के लिए अगर आप 25000 का भी डाउन पेमेंट करते हैं तो इसके लिए 2327 रुपए हर महीने है के हिसाब से emi बनेगी । इस emi की समयावधि 36 महीने की होगी और इस पर 10% का इंटरेस्ट देना पड़ेगा। इस हिसाब से देखें तो स्कूटर को लेने के लिए आपको लगभग 65000 का लोन करना होगा।


होंडा स्कूटर की कीमत

इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट के एक शोरूम कीमत 89843 दिल्ली है जिसमें चित्तर 3234 रुपीस के साल कीमत है जिसमे 76,234 रुपए का आरटीओ 5986 रुपए का इंश्योरेंस, 675 एक्सटेंडेड वारंटी और ₹250 अतिरिक्त शुल्क के रूप में देने होंगे। स्कूटर नाइन कलर ऑप्शन के साथ आता हैक्या है।

स्कूटर की खूबियां

इस स्कूटर में 109.51 सीसी का एयरकूल्ड इंजन प्रदान किया जाता है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.73 बीएचपी की शक्ति और 5500 आरपीएम पर8.90 nm का टॉर्क का पैदा करता है। इसमें ऑटोमेटिक cvt ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके अलावा स्कूटर में सीबीएस ,ब्रेकिंग सिस्टम ,एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल , स्पीडोमीटर मिलता है।

Share:

MP Weather: मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप! 18 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, बर्फीली हवाओं से ठिठुरे लोग

Fri Dec 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (harsh winter)पड़ रही है. साथ ही बर्फीली हवाओं (icy winds)ने और कहर मचा(wreaked havoc) रखा है. प्रदेश में रात में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि दिन में हवाओं की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved