img-fluid

कलश स्थापना से पहले घर लाएं 9 वस्तुएं, चैत्र नवरात्रि होगी शुभ फलदायी, धन-संपत्ति भी बढ़ेगी

March 17, 2023

डेस्क: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु हो रही है. 22 मार्च को सुबह में कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के व्रत प्रारंभ हो जाएंगे. हर कोई चाहता है कि नवरात्रि उसके लिए शुभ हो और मां दुर्गा की कृपा उसके घर पर बनी रहे ताकि सुख, समृद्धि और खुशहाली रहे. चैत्र नवरात्रि के कलश स्थापना से पूर्व तैयारियां शुरु हो जाती है. ऐसे में आप कलश स्थापना से पहले मां दुर्गा से जुड़े शुभ प्रतीकों को अपने घर लेकर आएं. ये वस्तुएं आपके धन, दौलत, सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी करने वाली साबित हो सकती हैं. ज्योतिषाचार्य से जानते हैं मां दुर्गा से जुड़े शुभ प्रतीकों के बारे में.


चैत्र नवरात्रि 2023 घर लाएं ये 9 वस्तुएं

  1. मां दुर्गा के पद चिह्न: चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ से पूर्व आप अपने घर के पूजा स्थान पर मां दुर्गा के पद चिह्नों को स्थापित करें. आपको उनका आशीष प्राप्त होगा.
  2. श्री दुर्गा यंत्र: कलश स्थापना से पूर्व आप अपने घर पर श्री दुर्गा यंत्र को लेकर आएं. उसे विधिपूर्वक नवरात्रि के प्रथम दिन स्थापित करें. उसके बाद प्रत्येक दिन उसकी पूजा करें.
  3. मां दुर्गा की मूर्ति: चैत्र नवरात्रि के लिए आप घर पर पीतल की मां दुर्गा की मूर्ति ला सकते हैं. पीतल शुभ धातु है. मां दुर्गा के पग आपके घर में पड़ेंगे तो सब शुभ होगा.
  4. पीतल के शेर की मूर्ति: मातारानी शेर की सवारी करती हैं. यह साहस और निर्भय का प्रतीक है. घर पर उत्तर दिशा में शेर की मूर्ति को स्थापित करें. धन धान्य के साथ पराक्रम भी बढ़ेगा.
  5. सोने या चांदी का सिक्का: चैत्र नवरा​त्रि से पूर्व आप मां दुर्गा का सोने या चांदी वाला सिक्का भी खरीदकर घर ला सकते हैं. इसे मां दुर्गा की शुभ प्रतीक माना जाता है.
  6. मां दुर्गा का पताका: नवरात्रि में घर के सबसे ऊपर लोग मां दुर्गा का पताका लगाते हैं. आप नवरात्रि के पूजन सामग्री की खरीदारी करते समय मां दुर्गा का पताका खरीदें. उसे नवरात्रि के प्रथम दिन घर पर लगाएं. आपके परिवार पर मां दुर्गा की कृपा होगी.
  7. सोलह श्रृंगार: मां दुर्गा की पूजा में सोलह श्रृंगार अर्पित किया जाता है. महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए मातारानी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाती हैं.
  8. श्री यंत्र: श्री यंत्र माता लक्ष्मी का प्रतीक है. आप नवरात्रि पूर्व श्री यंत्र घर लाकर स्थापित करें और पूजा करें. माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.
  9. शंख: शंख भी शुभता का प्रतीक है. वरुण देव ने मां दुर्गा को शंख भेंट किया था. ऐसे में आप शंख को भी घर ला सकते हैं.

Share:

राम भक्तों को एक और सौगात, अयोध्या में बनाया जाएगा न्याय पथ

Fri Mar 17 , 2023
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. तो दूसरी तरफ करोड़ों रुपये की परियोजनाएं राम नगरी में परवान चढ़ रही है. जैसे-जैसे मंदिर का निर्माण आकार लेता बढ़ रहा है. वैसे-वैसे विकास की योजनाएं भी तीव्र गति के साथ संचालित है. अयोध्या में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved