img-fluid

ओटीटी प्लेटफॉर्मो और वेब चैनलों पर सेंसरशिप के लिए कानून लाएं : बीजद सांसद प्रसन्ना आचार्य

March 30, 2022


नई दिल्ली । बीजद के राज्यसभा सदस्य (BJD MP) प्रसन्ना आचार्य (Prasanna Acharya) ने बुधवार को सरकार से ओटीटी प्लेटफॉर्मो (OTT Platforms) और वेब चैनलों (Web Channels) पर सेंसरशिप (Censorship) के लिए कानून लाने (Bring a Law)का आग्रह किया, ताकि अश्लील दृश्यों और धार्मिक घृणा फैलाने वाली सामग्री को प्रतिबंधित किया जा सके।


आचार्य ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मो ने महामारी के दौरान दर्शकों की अभूतपूर्व संख्या प्राप्त की थी, जब मनोरंजन के पारंपरिक स्रोत प्रतिबंधों के कारण बेहद प्रभावित हो गए थे।उन्होंने कहा कि स्थिति का फायदा उठाकर वेब चैनल अश्लील तस्वीरें दिखा रहे हैं और कभी-कभी तो बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वेब चैनल अपनी सामग्री के साथ सांप्रदायिक सद्भाव को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सेंसरशिप का प्रावधान होगा तो फिर ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की स्वतंत्रता के नाम पर और विचारों की अभिव्यक्ति के नाम पर महिलाओं के शोषण और धार्मिक भावनाओं का अनादर करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता।
यह इंगित करते हुए कि फिल्मों के लिए एक सेंसर बोर्ड है, लेकिन वेब चैनलों के लिए नहीं, बीजद सांसद ने कहा कि वेब चैनलों पर सेंसरशिप लगाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

Share:

किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं बिहार में मंत्री पद गंवा चुके सहनी की जिंदगी की कहानी

Wed Mar 30 , 2022
पटना । बिहार (Bihar) की सियासत (Politics) में कुछ ही दिनों में फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) भले ही 500 से कम दिनों तक (Less than 500 days) बिहार में मंत्री (Minister) पद पर रहे हों, लेकिन इनकी जिंदगी की कहानी (Life Story) किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved