जींद: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद हरियाणा (Haryana) की जुलाना सीट (Julana Seat) से टिकट हासिल करने वाली पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का आज सियासी अवतार देखने को मिला. अपने ससुराल में चुनाव प्रचार को शुरू करने के दौरान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर जमकर पलटवार किया.
कांग्रेस के महिला पहलवानों को उकसा कर यौन शोषण के आरोप लगवाने और उनको धरने पर बिठाने के आरोपों पर विनेश फोगाट ने पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का जवाब दिया है. विनेश फोगाट ने कहा कि ‘हमें जंतर-मंतर पर बीजेपी के लोगों ने बिठाया था. उन्होंने ही पहली बार जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए परमिशन ली थी. विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह कोई देश नहीं है. अब वो एग्जिस्ट नहीं करता है.’
प्रचार के लिए जुलाना पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने विनेश फोगाट का स्वागत किया. इस मौके पर राठी समुदाय सहित सात खाप पंचायतें उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved