डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation One Election) पर बयान देते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं, लेकिन बाद में इसे हटाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग किया और कई चुनी हुई सरकारों को गिराया गया। बृजभूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के हित में लिया है। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में रुकावट आती है और इससे देश को नुकसान होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved