• img-fluid

    ब्रिजटाउन टेस्ट : बैथवेट-ब्लैकवुड के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज का इंग्लैंड को मजबूत जवाब

  • March 20, 2022

    ब्रिजटाउन। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Captain Craig Brathwaite) (नाबाद 109) और जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) (102) के बेहतरीन शतकों (best centuries) की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं।

    ब्रैथवेट 337 गेंदों पर 12 चौकों की बदौलत 109 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं ब्लैकवुड ने 215 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 102 रन बनाए।


    दिन का खेल खत्म होने पर ब्रैथवेट के साथ अल्जारी जोसेफ चार रन बनाकर नाबाद हैं। ब्रैथवेट और ब्लैकवुड के अलावा शमार्ह ब्रुक्स ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू फिशर, जैक लीच, बेन स्टोक्स और डैनियल लॉरेंस ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज के टीम अभी भी इंग्लैंड से 219 रन पीछे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 507 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

    इससे पहले इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट (153) और बेन स्टोक्स (120) के बेहतरीन शतक और डेनियल लॉरेंस (91) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 507 रन बनाकर घोषित की थी।

    वेस्टइंडीज की तरफ से परमौल ने तीन, केमर रोच ने 2 व जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और क्रेग ब्रैथवेट ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पोस्टल बैलेट पर पेंशन बहाली का प्रभाव

    Sun Mar 20 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार को अनेक लोग सहज रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे। वह यह तथ्य स्वीकार करने को तैयार नहीं कि नरेन्द्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। आमजन के बीच उनकी विश्वसनीयता शिखर पर है। अनेक प्रदेशों में भी भाजपा को मोदी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved