गिरिडीह: झारखंड से निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना सामने आई है. गिरिडीह जिले में करीब 5 करोड़ की लागत से बन रहा पुलिस मानसून की पहली ही बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण पुल के पिलर धंस गए और यह भरभराकर गिर गया. पुलिस ढहने से लोगों में नाराजगी है. उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार के कारण घटिया सामग्री की वजह से पुल गिरा है.
पुल का निर्माण जिले के देवरी थाना इलाके के डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच चल रहा है. इस पुल को लगभग 5 करोड़ की लागत से अरगा नदी पर बनाया जा रहा है. शनिवार की शाम जोरदार बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिससे नदी की तेज धार में निर्माणधीन पुल के पिलर धंस गए और गार्डर टूट कर गिर गया. विभाग द्वारा पुल गिरने की जांच की जा रही है.
पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरीडीह के द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पुल के कंस्ट्रक्शन का काम ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. शनिवार की रात तेज बारिश हुई, जिसके कारण पुल का एक पिलर धंस गया और तेज आवाज के साथ गार्डर टूट गया. पुल के गिरने से इसके निर्माणकार्य की कलई खुल गई. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
झारखंड में बारिश के कारण पुल के गिरने की यह कोई पहली घटना नही है. इससे पहले से पूर्व राजधानी रांची के बुंडू में कांची नदी पर बन रहा लगभग 10 करोड़ की लागत वाला नवनिर्मित पुल कुछ वर्ष पूर्व ही बारिश के कारण गिर गया था. पुल के ढह जाने के कारण उस दौरान दर्जनों गांव का सम्पर्क टूट गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved