देश

बिहार के मधुबनी में हुआ ब्रिज हादसा, 11 दिनों के अंदर पांचवां पुल गिरा, तेजस्वी ने कसा सरकार पर तंज

मधुबनी (Madhubani) । बिहार (Bihar) में शुक्रवार को एक और पुल हादसा (Bridge accident) हो गया। मधुबनी जिले (Madhubani district) के झंझारपुर में एक निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) का हिस्सा बारिश के तेज बहाव में ढह गया। बीते 11 दिनों के भीतर बिहार में पुल गिरने की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले किशनगंज, अररिया, पूर्वी चंपारण और सीवान में पुल गिर चुके हैं। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना भी साधा है।


जानकारी के मुताबिक मधुबनी में भूतही बलान नदी में निर्माणधीन पुल का बीम गिर गया। यह घटना मधेपुर प्रखंड के भेजा स्थित ललवारही टोला की है। यहां 25 मीटर की लंबाई में बीम एवं लोहे का स्ट्रक्चर अचानक धराशायी हो गया। इस पुल का निर्माण 2.98 करोड़ की लागत से हो रहा है।

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बीते 18 जून से शुरू हुआ। सबसे पहले अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से ठीक पहले भरभराकर गिर गया। इसके बाद 22 जून को सीवान के महाराजगंज में गंडक नहर पर बना पुल धंस गया। इसके तुरंत बाद पूर्वी चंपारण जिलेके अमवा में भी निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। एक दिन पहले गुरुवार को किशनगंज जिले में मरिया नदी पर बना 13 साल पुराना पुल तेज बहाव से धंस गया।

बिहार में पुल गिरने की घटनाएं देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आए दिन हो रहे इन हादसों से निर्माण और मरम्मत कार्य पर सवाल उठ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में पांच पुल गिर चुके हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि आपको यह पता है क्या, नहीं पता है तो बूझो तो जानें।

Share:

Next Post

विक्रम मिस्री होंगे भारत के अगले विदेश सचिव, चीन मामलों के माने जाते हैं विशेषज्ञ, जानिए इनके बारे में..

Sat Jun 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी विक्रम मिस्री (Vikram Misri) को शुक्रवार को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त (Foreign Secretary of India) किया गया. वह चीन मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. मिस्री विदेश सचिव बनने से पहले डिप्टी एनएसए (उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) के रूप में अपनी सेवाएं […]