- पुलिस को पार्लर के स्टॉफ पर संदेह, होगी पूछताछ, खंगाले जा रहे फुटेज
भोपाल। राजधानी के प्रतिष्ठित रोज़ ब्यूटी पार्लर की लालघांटी ब्रांच से मेकअप कराने पहुंची दुल्हन का लाखों रुपए का हार चोरी का मामला सामने आया है। वहीं चोरी की वारदात के बाद में मैनेजमेंट से शिकायत करने पर हाथ खड़े कर लिए गए। उन्होंने स्टॉफ का फरियादी से सामना कराने की बात से तक इनकार कर दिया। तब पीडि़त की ओर से मामले की शिकायत थाने में की गई। कोहेफिजा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुबदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस पार्लर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। संदेह के आधार पर स्टॉफ से भी पूछताछ की जाएगी।
एएसआई जेएस परमार के अनुसार सूफीया परवीन पुत्र मुनव्वर शेर खान (30) कहकशा अपार्टमेंट कोहेफिजा में रहती हैं। वह बहन की शादी में शामिल होने के लिए दुबई से भोपाल आई हुई हैं। उनके पति दुबई में ही नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी छोटी बहन बुशरा की शादी बीती 23 नवंबर को थी। इसी दिन मेकअप कराने के लिए बुशरा और वह रोज ब्यूटी पार्लर पहुंची थीं। रात करीब आठ बजे तक उन्हें मेकअप के साथ तैयार किया गया। उन्हें ज्वैलरी पहनाना थी। तभी उन्होंने अपने बैग को चेक किया। इस दौरान ज्वैलरी बॉक्स से सोने का हार गायब था। तीन तोला वजनी इस हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। हार के संबंध में मेकअप करने वालों सहित अन्य स्टॉफ से पूछताछ की तो किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। मैनेजमेंट से शिकायत करने पर उन्होंने स्टॉफ से पूछताछ तक नहीं की। इतना ही नहीं पूरे स्टॉफ का सामना तक उन्होंने फरियादी से नहीं कराया। तब बारात के अगले दिन यानी कल बुशरा की बड़ी बहन सूफीया की ओर से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।