img-fluid

मैरिज गार्डन से दुल्हन की मां का जेवरात-लिफाफों से भरा बैग चोरी

February 03, 2023

  • संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई वारदात, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन मैरिज गार्डन में संगीत कार्यक्रम में दुल्हन की मां का पर्स किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया। घटना गत 18 जनवरी की है। पुलिस ने उक्त मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन मैरिज गार्डन में जिस जगह वारदात हुई वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। पुलिस शादी की वीडियोग्राफी चेक कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। एएसआई मानसिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टर रजत सक्लेचा (63) शक्ति नगर गोविंदपुरा में रहते हैं। उनकी बेटी की शादी थी। गत 18 जनवरी को वृंदावन गार्डन में शादी का कार्यक्रम था। संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान किसी ने डॉक्टर सकलेचा की पत्नी का पर्स चुरा लिया। पर्स में नगदी और जेवरात थे। हालांकि कितनी जेवरात और नगदी थी वह सकलेचा बता नहीं सके। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि मैरिज गार्डन में जिस जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहां कंस्ट्रक्शन वर्क हो रहा था और कैमरे बंद कर ढक दिए गए थे।



चोनों ने सूने आवासों को भी बनाया निशाना
राजधानी में सूने मकानों और दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है। गौतम नगर स्थित एक मकान से चोर जेवरात और नकदी समेत करीब 75 हजार का सामान चोरी कर ले गए, जबकि एमपी नगर स्थित दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने सभी मामलो में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गौतम नगर थानांतर्गत प्रेमनगर कालोनी में रहने वाले नितिन धनवार के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत कु ल 75 हजार का सामान चोरी कर ले गए। इधर एमपी नगर थानांतर्गत जोन क्रमांक सरगम टाकीज के पास स्थित संजय चौरसिया की गुमठी का ताला तोड़कर चोर सिगरेट और पान मसाला समेत 40 हजार का सामान चोरी कर ले गए। इसी प्रकार जोन क्रमांक एक स्थित हेमंत खन्ना की दुकान का ताला तोड़कर चोर सामान चोरी हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

कोविड के वायरस ने नर्वस सिस्टम को किया प्रभावित

Fri Feb 3 , 2023
अब बढ़ी चक्कर आने की परेशानी भोपाल। कोविड का असर तो कम हो गया लेकिन इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वायरस ने लोगों के नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव डाला है। जिससे लोगों में चक्कर आना, सुनाई कम देना, कानों में आवाज आने की शिकायत तेजी से बढ़ी है। लोग इस परेशानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved