img-fluid

देवरिया : लड़की वालों ने दूल्हा सहित पूरे बरातियों को बनाया बंधक, यह है इसके पीछे की वजह

May 16, 2021

देवरिया । देवरिया जिले में बिहार (Bihar) से आयी एक बारात में वर पक्ष के नकली जेवर लाए जाने से नाराज कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा उसके पिता एवं बरातियों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद बंधकों को घरातियों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले गई। कन्या पक्ष के लोग दहेज का सामान, नकदी और शादी का खर्चा वापस कराने की जिद पर अड़े थे। जिसको लेकर थाने में दिनभर पंचायत चलती रही। घटना लार थाना क्षेत्र के खरवनियां गांव की है।

शुक्रवार की रात लार थाना क्षेत्र के खरवनियां गांव निवासी तेजबहादुर की बेटी मीनू की बारात बिहार के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव से आई थी। द्वारपूजा व जयमाल के बाद गुरहथन कार्यक्रम में वर पक्ष द्वारा कन्या के लिए लाया गया जेवर चढ़ाया जाने लगा।


शक हुआ तो रात को ही ज्वैलर बुलाकर चेक कराए जेवर
जेवर देखकर कन्या पक्ष के लोगों को कुछ शंका हुई तो रात को हीज्वैलर बुलाकर जेवर चेक कराया गया। जिसमें सभी जेवर नकली निकले। इस बात को लेकर घरातियों एवं बरातियों में विवाद शुरू हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। नकली जेवर लाने की बात सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और दूल्हा धर्मेंद्र तथा उसके पिता राम नछत्र समेत कुछ बारातियों को बंधक बना लिया।

लड़की के पिता बोले -दहेज लेने के बाद भी वर पक्ष ने दिया धोखा
लड़की पक्ष के लोग दहेज में दिया गया सामान, नगदी और शादी में खर्च हुआ रुपया दूल्हे और उसके पिता से वापस मांगने लगे। मौका पाकर बाराती जान बचाकर भाग निकले। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूल्हे एवं उसके परिजनों को उनके कब्जे से मुक्त कराया और थाने पर ले गई। लड़की के पिता के मुताबिक दहेज में 1 लाख 80 हजार नगद एवं अन्य सामान जो तय था वह सब शादी के पहले ही लड़के वालों को दे दिया गया था। उसके बावजूद वर पक्ष के लोगों ने धोखा दिया।

दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लिया गया
एसएसआई सुनील त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। दूल्हा, उसके पिता एवं उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share:

इस बार छोटी बच्चियों पर बरपा Rakhi Sawant का गुस्सा, इस वजह से लगा दी फटकार

Sun May 16 , 2021
  नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ में धमाल मचाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब कमाल करती नजर आ रही हैं. राखी (Rakhi Sawant) कभी पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर सब्जियां खरीदने निकल पड़ती हैं तो कभी लोगों को मास्क (Mask) ना पहनने पर डांटती हुई नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved