img-fluid

रिश्तेदारों के Gifts देख भड़की दुल्हन, गुस्से में शादी ही कर दी कैंसिल

January 05, 2021

नई दिल्ली । शादी (Wedding) में दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोगों के बिना बिल्कुल भी मजा नहीं आता है. शादी (Wedding) में सभी दूल्हा-दुल्हन (Bride) के लिए तोहफे (Wedding Gifts) लेकर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपनी शादी को मेहमानों के दिए तोहफों (Wedding Gift) की वजह से कैंसिल कर दिया हो? आप भी हमारी बात को सुनकर सोच में पड़ गए हैं न, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है.

मनचाहा गिफ्ट न मिलने की वजह से कनाडा (Canada) की रहने वाली सुसन (Susan) ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है. सुसन की कजिन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सुसन की शादी कैंसिल होने की जानकारी दी. उसके बाद देखते ही देखते यह खबर वायरल (Viral) हो गई.

सुसन (Susan) ने मेहमानों के सामने शादी में कैश (Cash) देने की डिमांड रखी थी. सुसन अपनी शादी से 60 हजार डॉलर इकट्ठा कर उसी पैसे से अपनी शादी करना चाहती थी. लेकिन मेहमानों ने सुसन के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया और सुसन को अपना शादी कैंसिल करना पड़ी. सुसन का मंगेतर शादी न होने से बेहद दुखी है. उसका कहना है कि कुछ कारणों से उसकी और सुसन की शादी नहीं हो पाई है. इसके लिए उसने दोस्तों और रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है.

Share:

हिमाचल में मिला Bird Flu का नया वायरस, इंसानों-जानवरों दोनों के लिए घातक हो सकता है

Tue Jan 5 , 2021
धर्मशाला । हिमाचल (Himachal) प्रदेश के जिला कांगड़ा में नए बर्ड फ्लू वायरस (New bird flu virus) से हड़कंप मच गया है। पौंग झील में मरे विदेशी परिंदों में नए वायरस फ्लू एबियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) के लक्षण पाए गए हैं, जोकि पहले के बर्ड फ्लू में में पाए जाने वाले एच1एन1 की अपेक्षा काफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved