img-fluid

राजस्‍थान में अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ी दुल्‍हन, समाज को दिया ये संदेश

December 01, 2021

हनुमानगढ़। आमतौर आपने अभी तक शादियों में दूल्हे को ही घोड़ी पर चढ़कर (In weddings, the groom is mounted on a horse) विवाह स्थल तक पहुंचते हुए देखा होगा लेकिन अब एक दुल्हन के घोड़ी चढ़ने (bride rides on horse) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
राजस्थान(Rajasthan) के राजगढ़ (Rajgarh) में एक पिता ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर (putting daughter on a horse) यह संदेश दिया है कि लड़के और लड़की में कोई अंतर नहीं होता है.
दरअसल हनुमानगढ़ जंक्शन (Hanumangarh Junction) के सेक्टर-6 में रहने वाले राजेंद्र नाथ खत्री(Rajendra Nath Khatri) की बेटी शिखा खत्री(Shikha Khatri) की 2 दिन बाद शादी होने वाली है. शादी की एक रस्म के दौरान बेटी को घोड़ी पर बिठाकर उसके पिता ने उसे महसूस कराया कि वह भी बेटों से कम नहीं है.



जैसे ही शिखा घोड़ी पर बैठी सब ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया. उसके पिता राजेंद्र नाथ खत्री ने बताया कि वह बेटों और बेटियों में कोई अंतर नहीं समझते हैं इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के सारे सपने पूरे किए.
उन्होंने कहा, मैंने उसे पढ़ाया- लिखाया और शादी के समय में भी एहसास कराया कि वह बेटों से कम नहीं है. शिखा के पिता ने कहा की उनकी बेटी ने घोड़ी पर बैठकर बिंदोरे की रस्म पूरी की.
वहीं घोड़ी पर बैठने के बाद शिखा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह अपने आप को किसी परी से कम नहीं समझ रही है. शिखा ने कहा वह चाहती है कि कोई भी मां बाप बेटा-बेटी में अंतर ना समझें और कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध से बचें, बेटियों को भी पढ़ाया लिखाया जाए क्योंकि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है आज हर क्षेत्र में बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रही है.
वहीं शिखा के घोड़ी पर बैठने को लेकर पड़ोसी पंडित जसवीर शर्मा का कहना है कि आज समाज में बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है. उन्होंने कहा जहां बेटियों का सम्मान होता है उस समाज और देश की ख्याति में भी बढ़ोतरी होती है.

Share:

अमेरिका: स्कूल में 15 साल के छात्र ने चलाई गोलियां, 3 की मौत और 8 घायल

Wed Dec 1 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) के एक हाई स्कूल में मंगलवार को अंधाधुन गोलीबारी (firing) हुई. एक 15 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर गोलियां चला (15 year old student opened fire) दीं, जिसमें 3 अन्य छात्रों की मौत (3 students death) हो गई. वहीं, कम से कम 8 छात्र जख्मी(8 students injured) बताए जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved