गोरखपुर! उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के खजनी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान की शादी के दौरान दुल्हन (Bride) अपनी मां के साथ नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.
दूल्हे ने मीडियाकर्मियों से कहा, “मैंने अपना परिवार दोबारा बसाने के लिए यह रिश्ता तय किया था। लेकिन अब सब कुछ लुट गया. गोरखपुर के SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. यह घटना ऐसे मामलों की ओर इशारा करती है, जहां शादी की आड़ में धोखाधड़ी की जाती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के मामलों में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से रिश्ता तय करने से पहले पूरी जानकारी हासिल करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved